635 ह्दयरोगियों ने कराया पंजीकरण 92 की हुई निःशुल्क जांचे
उदयपुर। महावीर इन्टरनेशनल एवं श्री जैन श्वेताम्बर वासू पूज्य जैन महाराज का मन्दिर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में साल हॉस्पिटल अहमदाबाद के सहयोग से सुरजपोल बाहर मेवाड़ मोटर्स गली स्थित श्री जिनदत्तसूरी धर्मशाला में आज से देा दिवसीय ह्दय रोग शिविर आयोजित किया गया।
अहमदाबाद के ख्यातिप्राप्त ह्दयरोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल जैन एवं चिकित्सकों की टीम ने प्रथम दिन 327 मरीजों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया। शिविर के लिए कुल 635 रोगियों ने अपना पंजीकरण कराया है। शेष रोगियों की रविवार को जांच की जाएगी। डॉ. अनिल जैन ने शनिवार शाम को धर्मशाला में ह्दयरोग, सावधानियंा,निवारण पर आयोजित वार्ता में जोर दे कर कहा कि यदि जीवन में दीर्घायु का जीवन जीना है तो हर मनुष्य को व्यसनरहित रहते हुए कम घी,तेल,तली हुई वस्तुओं का उपयोग,ज्यूस एंव शुगर का बंद करना होगा। मीठा खाने की ईच्छा हो तो फल खाना चाहिये। उन्होेंने जीवन जीने का मंत्र देते हुए कहा कि जितना चलोगे उतना जीओगे। वर्तमान में जीवन शैली में आये परिवर्तन के कारण मनुष्य ह्दय रोग, ब्लडप्रेशर एवं डडायबिटीज का मरीज हो गया है।
डॉ. जैन ने कहा कि इस भगामभगा की जिन्दगी में हमनें सभी शारीरिक क्रियाओं को बंद कर वे सभी क्रियांए मस्तिष्क को सुपुर्द कर दी है। जीचन शैली को बदलने पर ही हम स्वस्थ रह पायेंगे।
महावीर इन्टरनेशनल उदयपुर के अध्यक्ष वीर बी.एल.खमेसरा ने बताया कि शिविर प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया। जिसमें डॉ. अनिल जैन के अतिरिक्त डॉ. श्रीनिवास माल्या,डॉ. विशाल गुप्ता, डॉ. राजन मोदी, डॉ. भरत त्रिवेदी, डॉ.सुभाश मेन्डा, डॉ.शील द्धिवेदी, डॉ.राजेन्द्र भूखर, डॉ.नमन शास्त्री, डॉ. केतन पटेल व डॉ.अपूर्वा पटेल रोगियों के ह्दय की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया।
खमेसरा ने बताया कि शिविर में जन्मजात ह्दय रोगी, ह्दय के वाल्व की बामारियंा, ह्दयघात, ह्दयशूल,ब्लडप्रेशर, बाइपास सर्जरी वाले पैरों की नलियों के ब्लॅाक एवं कार्डियेक स्टेन्ट वाले 92 मरीजों के साथ-साथ शिविर में आने वाले प्रत्यंेक रोगी की ईसीजी जांच निःशुल्क की गई। शिविर में डॉ. एल.एल.धाकड़,कार्यक्रम समन्वयक सुशील सिंघवी, पारस हिंगड़, आर.के.चतुर, जिनदत्त सूरी धर्मशाला के राज लोढ़ा, दलपत दोशी, भूपालसिंह दलाल सहित अनेक सदस्यों का सहयोग रहा। प्रारम्भ में डॉ. अनिल जैन एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर शिविर का शुभारम्भ किया।