अरवाना मेगा ट्रेज़र हंट प्रतियोगिता
उदयपुर। अरवाना शॉपिंग डेस्टिनेशन एवं रूकमणी फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार शहरवासियों के लिये कार एवं बाइक्स में मेगा ट्रेज़र हंट प्रतियोगिता आयोजित की गई। रोमांच व मजे से भरपूर इस खेल प्रतियोगिता में युवाओं में प्रतिभागियों के बीच अति उत्साह देखा गया।
प्रतियोगिता को मुख्य अतिथि अरवाना मॉल के निदेशक हसन आफताब ने झण्डी दिखाकर अशोका पैलेस से रवाना किया। कार एवं बाइक्स केटेगरी के विजेताओं को अरवाना मॉल पर शाम को पुरूस्कृत किया गया। रूकमणी फाउण्डेशन के संतोष कालरा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को 12 क्लू दिये गये जिनके जरिये उन्हें कहंी से भी 5 वस्तुंए कम से कम समय में विभिन्न संकेतो और सूत्रों को समझ कर और पहेलियों को हल करते हुए लाना था। इनमें कार केटेगरी में कुलदीप शर्मा प्रथम, विशाल जैन द्वितीय व नरेश दाहिमा तृतीय रहे जबकि बाइक्स में मनीष प्रथम, विक्रम मेहता द्वितीय व हरी किशन तृतीय रहे।
अरवाना मॉल के निदेशक हसन आफताब ने बताया कि यह प्रतियोगिता पारीवारिक एवं मनोरंजक पूर्ण थी जिसमें अधिकांश युवा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में किलोमीटर और समय का भी महत्वपूर्ण रोल था। सबसे पहले कम दूरी तय कर और सबसे कम समय में अरवाना मॉल पंहुचने वाला विजेता घोषित किया गया। प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले सोजतिया ज्वैलर्स, सूर्यप्रकाश सुहालका, दीपक गोहरानी, सुनीता सिंघवी, बिन्दु शर्मा, प्रदीप कालरा, मुकेश माधवानी व अरवाना मॉल की टीम को भी सम्मानित किया गया।