उदयपुर। शराब तस्करी के कई प्रकरणों में वांछित कुख्यात शराब तस्कर राजू जाट को मावली थाना पुलिस ने गत रात गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के तहत वर्ष 2016 के जनवरी में थाना मावली में एक आयसर ट्रक में 400 कार्टून अवैध शराब बरामदगी के प्रकरण में तथा थाना प्रतापनगर उदयपुर में एक बस में शराब बरामदगी के प्रकरण में लम्बे समय से वांछित अभियुक्त राजू जाट उर्फ राजेन्द्र जाट पिता शिवनाथ जाति जाट निवासी जाखल थाना गुढागौडजी जिला झुंझुनु को मावली थानाधिकारी लाभूराम विश्नोवई के नेतृत्व में टीम ने सलूम्बर में एक मकान में दबिश देकर दस्तयाब किया जिसको पूछताछ के बाद गत रात गिरफ्तार किया गया। राजू जाट के विरूद्ध पूर्व में 7 प्रकरण डबोक, टीडी, गुढागौडजी, खण्डेला सहित कई थानों पर शराब तस्करी, हत्या, अपहरण, धोखाधडी, आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज है। राजू जाट हरियाणा, राजस्थान व गुजरात में अवैध शराब तस्करी का पूरा नेटवर्क संचालित करता है।