दो दिवसीय सक्षमीकरण शिविर सम्पन्न
उदयपुर। श्री अखिल भारतीय साधुमार्गीय जैन महिला समिति व भारतीय जैन संगठना के संयुक्त तत्वावधान में ठोकर चौराहा मार्ग स्थित गणेश जैन छात्रावास में 21 वीं सदी की सामाजिक चुनौतियों का सामना करने हेतु आयोजित देा दिवसीय युवती सक्षमीकरण शिविर आज सम्पन्न हुआ।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य ट्रेनर अस्मिता देसाई ने कहा कि वत्रमान परिप्रेक्ष्य में जिस प्रकार अभिभावकों व बच्चों के बीच दुरियंा बढ़ती जा रही है उसको कम करने के लिये दोनों को परस्पर मित्रवत व्यवहार करना होगा। बच्चों के असफल होने पर उन्हें हतोत्साहित करने बजाय आगे बढ़ने की प्रेरणा देनी चाहिये। अपने बच्चों के प्रति अभिभावकों का रवैया सकारात्मक होना चाहिये। अभिभावकों को चाहिये कि वे अपने बच्चों को अपने जीवन के संघर्ष की जानकारी देवें ताकि बच्चें उनसे कुछ सीख कर आगे बढ़ सकें।
बालिकाओं ने दो दिवसीय शिविर में जो सीखा उसके बारें में बताया कि शिविर में यह जाना कि जीवन में उनके लिए सही और गलत क्या है। अपने अभिभावकों से हर बात शेयर करनी चाहिये। हमनें यह भी जाना कि हमारें जीवन के लिए बेहतर सोच हमारें अभिभावक ही रख सकते है।
अध्यक्षता करते हुए सुजानमल चण्डालिया ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों का आयोजन समय-समय पर अनवरत रूप से होते रहने चाहिये। समारोह के मुख्य अतिथि श्री अखिल भारतीय साधुमार्गीय जैन समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश सिंघवी ने कहा कि यह दो दिवसीय शिविर बालिकाओं के जीवन को नई उचाईयों पर ले जाने में मील का पत्थर साबित होगा। समारोह के विशिष्ठ अतिथि संगठन मंत्री नानालाल भंसाली,समिति राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजू सिंघवी,गणेश जैन छात्रावास के मंत्री अनिल धावड़िया, श्रावक श्याम पोखरना ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर मंजू सिंघवी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि समाज में यदि इस प्रकार के शिविर का आयोजन सफल हो तो समाज को बेहतर लाभ मिलेगा। इस अवसर पर अभिभावकों ने भी विचार साझा किये। समारोह में समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमुद सिपानी, महामंत्री पुष्पा नाहटा, मंत्री सरला सेठिया, मंजुलता मोगरा, कल्पना सुराणा सहित अनेक सदस्याएं मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन चंदा डागा ने किया। धन्यवाद नलिनी लोढ़ा ने दिया।