उदयपुर। राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड व जिला उद्योग केन्द्र के तत्वावधान में भण्डारी दर्शक मण्डप में आयोजित 15 दिवसीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का गुरूवार को समापन होगा।
इससे पूर्व आज भाजपा देहात जिलाध्यक्ष गुणवत्सिंह झाला ने अवलोकन कर खादी इकाईयों द्वारा खादी उत्पादन कर देशहित में दिये जा रहे योगदान की सराहना की। झाला के मेले में पहुंचने पर खादी ग्रामोद्योग संघ के जिला उद्योग के संभाग अधिकारी खादी एंव प्रदर्शनी संयोजक प्रकाशचन्द्र गौड, सह संयोजक पप्पू खण्डेलवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने झाला का फूलमालाओं से स्वागत किया। झाला ने अवलेाकन के दौरान विभिन्न खाद्य व्यंजन, सर्दी की खुराक एवं खादी के वस्त्र खरीदे।
झाला ने हर एक स्टॉल पर जाकर उनके उत्पादों की जानकारी प्राप्त की।
कई व्यापारियों से मुलाकात के दौरान उनसे उनके द्वारा मेले में लाये गये उत्पादों की बिक्री के बारे में भी पूछा। व्यापारियों ने उन्हें आशानुरूप बिक्री होने की जानकारी दी। झाला ने इस दौरान आम जन से अपील की कि खादी हमारे देश की शान है, पहचान हैं इसलिए खादी के वस्त्रों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर देश सेवा में सहयोग करें। खादी अब आधुनिक हो गई है। खादी वस्त्र फैशन के अनुरूप ही युवाओं की पसन्द को ध्यान में रख कर तैयार किये जाते हैं। खास कर युवाओं से उन्होंने अपील की कि खादी में आज की फैशन के अनुरूप ही हर डिजाईन एवं रंगों में खादी वस्त्र उपलब्ध हैं, उन्हें इस ओर अपना रूझान बढ़ाना चाहिये।