अब तक 1 करोड़ 30 लाख की हुई बिक्री
उदयपुर। राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड व जिला उद्योग केन्द्र उदयपुर के तत्वावधान में भण्डारी दर्शक मण्डप में आयोजित की जा रही 15 दिवसीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का गुरूवार को समापन होगा। प्रदर्शनी के 14 दिन में अब तक खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों की 1 करोड़ 30 लाख रूपयें की बिक्री हो चुकी है।
मेले में आज भीण्डर विधायक रणधीरसिंह भीण्डर एवं खादी बोर्ड के सदस्य भरतभानु सिंह देवड़ा,नाहरमगरा के संरपच हरीश चौधरी, नान्दवेल के संरपच सोहनसिंह दोलावत ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर विधायक भीण्डर ने कहा कि जिस प्रकार खादी उत्पादक इकाईयों ने आमजन को खादी के नित नये डिजाईन के उत्पाद उपलब्ध करावानें में भरसक मेहनत की उसी का परिणाम है कि प्रदर्शनी से पूरे समय आमजन जुड़ा रहा। जिला उद्योग के संभाग अधिकारी खादी एंव प्रदर्शनी संयोजक प्रकाशचन्द्र गौड ने बताया कि प्रदर्शनी के 14 दिनों में अब तक 1 करोड़ 30 लाख की बिक्री हो चुकी है। गुरूवार को प्रदर्शनी का अंतिम दिन है।