तीन दिवसीय पेन्टिंग प्रदर्शनी का समापन
उदयपुर। शहर के युवा चित्रकार स्नेहिल बाबेल द्वारा सिटी पैलेस में लगाई गई तीन दिवसीय पेन्टिंग एक्जीबिशन का आज समापन हुआ।
युवा चितेरे स्नेहिल बाबेल द्वारा केनवास पर बिना किसी प्रकार के ब्रश की सहायता से कुछ ऐसी पेन्टिंग बनाई जो उनकी उल्लेखीय सोच एवं उनकी भावनाओं को प्रदर्शित करती है। बाबेल ने अपने भावों को केनवास पर रंगों को बिखरते हुए अपने चित्रों को एक नया आयाम दिया है। शादी के बाद महिला द्वारा घर के बाहर व अन्दर कुछ किये जाने वाले समझौतों का ऐसा बखूबी चित्रण किया कि कला प्रेमी देखते ही रह गये।
बाबेल की इस एबस्टेक्ट आर्ट पेन्टिंग को व्यपारी वर्ग,कलाजगत के प्रेमियों, आर्किटेक्ट समुदाय व देश-विदेश से आये हजारों पर्यटकों ने देखकर इसी भूरि-भूरि प्रशंसा की। कन्टेम्परेरी आर्ट को नया आयाम देने वाले चित्रकारों में स्नेहिल बाबेल ने अपना नाम जोड़ते हुए इसे बखूबी ढंग से प्रदर्शित करने का प्रयास किया है।