उदयपुर। नेपाल शितूरियू कराटे एसोसिएशन एवं एशियन कराटे डो फेडरेशन के तत्वावधान में नेपाल की राजधानी काठमाण्डू के नेशनल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित तीन दिवसीय तृतीय माउण्ट एवरेस्ट अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में ग्लोबल मार्शल आर्ट एकेडमी के तत्वावधान में भाग लेकर लौटी राजस्थान टीम ने 17 स्वर्णपदक प्राप्त कर झण्डे गाडे।
मुख्य कोच एवं ग्लोबल मार्शल आर्ट एकेडमी के मुख्य प्रशिक्षक रेन्शी मुकेश सुखवाल ने बताया कि विदेशी धरती पर राजस्थान टीम ने प्रतिद्धंदीयों को कड़ी चुनौती देते हुए 17 स्वर्ण, 10 रजत एवं 16 कास्यं पदकों के साथ प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भूटान, बांग्लादेश, भारत, अफगानिस्तान, श्रीलंका, मलेशिया, बर्मा व नेपाल के 1050 से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लेकर मार्शल आर्ट्स के विभिन्न इवेन्ट काता एंव कुमिते की व्यक्तिगत एवं समूह स्पर्धा में शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
भारत की ओर से पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में सब जूनियर, जूनियर, कैडेट व सीनियर वर्ग में महिलाओं में हिया लोढ़ा ने काता स्पर्धा में रजत व कूमिते की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण, प्रज्ञा राठौड़ ने दो कास्यं पदक, ,चार्वी राठौड़ रजम व कांस्य हर्षिता सुखवाल दो कास्यं, गजल जैन ने एक स्वर्ण व एक कास्यं, मानसी साहू एक स्वर्ण व एक रजत, भूमिका साहू ने रजत व कांस्य भारती जैन ने स्वर्ण व रजत व मोनिका प्रजापत ने काता व कूमिते स्पर्धा में स्वर्ण व रजत पदकों पर कब्जा जमाया।
सुखवाल ने बताया कि इसी तरह पुरूष वर्ग में विभिन्न भार एवं आयु वर्ग में वीर जैन ने स्वर्ण एवं कास्यं,गर्व हाण्डा ने स्वर्ण व रजत,ईशान बंसल ने दो स्वर्ण, लक्ष्य अग्रवाल ने रजत व कास्यं,दक्ष जैन ने स्वर्ण व कास्यं, कविशराज कुमावत ने स्वर्ण व कास्यं, शुभान्शु श्रीमाली ने स्वर्ण व रजत,जैनम जैन ने रजत व कास्यं पद क जीत कर देश का नाम रोशन किया।
बालक वर्ग के कुमिते स्पर्धा में पंाच खिलाड़ियों गर्व,ईशान,दक्ष, कविश व शुभान्शु ने तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए 5 कास्यं पदक,और बालिका वर्ग में कुमिते स्पर्धा में हिया, गजल, मानसी भारती व मोनिका शेम्पाए ने 5 स्वर्ण पदकों पर कब्जा जमाया। टीम मैनेजर मोनिका प्रजापत ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों को मई में मलेशिया में आयोजित होने वाली अन्तर्राष्टीय प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिलेगा। टीम का उदयपुर रेलवे स्टेशन पंहुचने पर भव्य स्वागत किया गया।