उदयपुर। ऑल इण्डिया मैनेजमेन्ट एसोसिएशन (आईमा), नई दिल्ली द्वारा आयोजित साइम्युलेटेड मैनेजमेन्ट गैम्स में पेसिफिक विश्वविद्यालय ने लगातार 5 वें वर्ष भी शीर्ष स्थान अर्जित किया है। आईमा द्वारा 12-13 जनवरी को आयोजित ऑनलाईन कॉम्पीटीशन में देश की ख्यातनाम मैनेजमेंट संस्थानों को पछाड़कर शीर्ष तीनों स्थान पर जीत अर्जित की।
प्रतियोगिता में निरमा यूनिवर्सिटी अहमदाबाद, सेंट फ्रांसिस हैदराबाद, इंदिरा इंस्टीट्यूट पूणे, तौलानी इंस्टीट्यूट मुम्बई आदि 11 संसथानों की टीमों ने भाग लिया। पेसिफिक सेन्टर ऑफ साइम्युलेशन के समन्वयक डा. शिवोहम सिंह ने बिजनेस साइम्युलेशन के बारे में बताया कि पेसिफिक सेन्टर ऑफ साइम्युलेशन अपनी तरह का देश में अनूठा केन्द्र है जो छात्रों को परिकल्पित वातावरण में व्यापार निर्णय लेने में मदद करता है। प्रबन्ध साइम्युलेशन में प्रत्येक प्रबन्धकीय टीम एक परिकल्पित उपक्रम का प्रतिनिधित्व करती हैं। उत्पादन, विपणन, वित्त एवं मूल्य रीति-नीति सम्बन्धी लिए जाने वाले निर्णय ऑल इण्डिया मैनजमेन्ट एसोसिएशन के चाणक्य नामक विशेष साफ्टवेयर में दर्ज किये जाते हैं। इसके फलस्वरूप कम्प्यूटर सृजित अनेक विकल्प प्रतिभागी टीम के सम्मुख उपस्थित होते है। इन विकल्पों के सम्बन्ध में प्रत्येक टीम को एक वास्तविक उपक्रम की प्रबन्धकीय टीम की तरह एक श्रंखलाबद्ध क्रम में अनेक निर्णय लेने होते हैं।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा ने विजेता टीम को बधाई देते हुए बताया कि पांच वर्षों से श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय की टीमे आइमा गेम्स में लगातार प्रथम स्थान प्राप्त करती रही है एवं इस वर्ष भी प्रथम तीनों स्थान भी हासिल करके विद्यार्थियों ने श्रेष्ठता सिद्ध की है। इस वर्ष आईमा में पेसिफिक विश्वविद्यालय ने प्रथम स्थान की टीम के विकिल डागरिया, शिवानी व्यास, हिमांशु पंचाल और करनी मैरियन ने पुरस्कार स्वरूप 15000 रूपये नकद चैम्पियन ट्रॉफी व गिफ्ट हैम्पर, द्वितीय स्थान की टीम के मुदित बाफना, गरिमा मंत्री, शैफाली व्यास और हेमन्त कुमार मीणा ने पुरस्कार स्वरूप 10000 रूपये नकद रनर अप ट्रॉफी तथा तृतीय स्थान की टीम के श्रष्टि मास्ता लौहार, अन्नू वाधवा, रूचि जैन एवं आयुषी बांगा ने ट्रॉफी एवं गिफ्ट हैम्पर प्राप्त किये।
फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट की डीन प्रोफेसर महिमा बिड़ला ने बतलाया कि प्रतियोगिता में हुए बदलाव के कारण प्रतियोगिता 5 अलग-अलग भागों में आयोजित की गई, जिनमें देश में चार अलग-अलग प्रतिस्पर्धायें आयोजित की गई। पाँचवें प्रारूप में पुरे देश में एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। उन्होंने बतलाया कि गत वर्ष 19 से 24 सितम्बर को बड़ौदा व इंदोर में आयोजित पश्चिमी भारत में विश्वविद्यालय की टीमों ने प्रथम तीनों स्थान अर्जित किए थे। पुनः श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए प्रतियोगिता के ऑनलाईन चरण में प्रथम तीनों स्थान अर्जित किये। विश्वविद्यालय ने वर्ष 2012 से 2015 तक लगातार इन प्रतियोगिताओं में शीर्ष स्थान अर्जित किया है।