उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय में एमबीए के छात्रो को प्रबंध कौशल प्रशिक्षण के लिए प्रायोगिक औद्योगिक ट्रेनिंग करवाई गई। पेसिफिक विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के छात्रों के लिए टेम्प्सन इंस्ट्रूमेंट् प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में प्रायोगिक अध्ययन शिविर का आयोजन किया गया।
टेम्प्सन इंस्ट्रूमेंट् प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध मैनेजर ने छात्रो को हाई टेम्परेचर केबल, इंडस्ट्रियल हीटर, कालिबरेशन मीटर्स, थेरमोवेल, कण्ट्रोल केबल एंड वायर सिग्नल इंडस्ट्रियल हीटर एम् आई केबल थर्मोवेल्स एंड एसेसरीज के बारे में जानकारी देते हुए कंपनी उत्पादों के प्रबंधन और निर्माण की प्रक्रिया से अवगत कराया। प्रशिक्षण शिविर प्रबंध संकाय के डॉ. निधि नलवाया और जिनेन्द्र व्यास के निर्देशन में हुआ। डीन एफएमएस प्रो. महिमा बिडला ने बताया कि विश्विद्यालय के मैनेजमेंट कॉलेज द्वारा छात्रों को सैद्धान्तिक शिक्षण के साथ प्रायोगिक औद्योगिक अनुभव के प्रशिक्षण के लिए विभिन्न कंपनियों के साथ शिक्षण योजनाए विभिन्न उद्योग समूहों और विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जाती है जिससे छात्र औद्योगिक वातावरण की कार्य-प्रणाली से प्रत्यक्ष रूप से अवगत होते है जिससे छात्र व्यावसायिक पाठ्यक्रमों और प्रायोगिक अनुभव प्राप्त करने के उचित अवसर प्राप्त कर सकें।