सेना अधिकारी विद्यापीठ में प्रदान करेंगे उपाधि
उदयपुर। उच्च शिक्षा शोध में उत्कृष्ट योगदान, युवाओं व एनसीसी कैडेट के मॉटिविशेन के लिए विशिष्ट कार्य व प्रयास करने के लिए राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रो शिव सिंह सारंगदेवोत केंद्र सरकार के आदेशानुसार कर्नल की मानद उपाधि दी जाएगी।
विद्यापीठ में होने वाले समारोह में सेना के डीजीपी कुलपति प्रो. सारंगदेवोत को कर्नल की रेंक और यूनिफॉर्म से नवाजा जाएगा। कर्नल सुरेश दाबास ने बताया कि प्रो. सारंगदेवोत उच्च शिक्षा व युवाओं के लिए लंबे समय विश्वविद्यालय के माध्यम से सेवाएं दे रही हैं। उनकी स्वयं सश्रम प्रयास भी सराहनीय रहे हैं। प्रो. सारंगदेवोत की विशिष्ट उपलब्धियों को देखते हुए उनको कर्नल की मानद उपाधि से नवाजे जाने का निर्णय लिया गया है।
कर्नल दाबास ने कहा कि प्रो. सारंगदेवोत के अभी तक 15 पुस्तकें, 300 आर्टिकल और एक दर्जन से ज्यादा जर्नल्स प्रकाशित हो चुके हैं। उनके अंडर में 50 स्कॉलर पीएचडी कर चुके हैं। कुशल प्रबंधन के लिए चम्पारण सोसायटी द्वारा स्वर्ण पदक से नवाजे जा चुके हैं। राजस्थान सरकार भी प्रो सांरगदेवोत को जौहर स्मृति सम्मान प्रदान कर चुकी है। एनसीसी से सर्टिफिकेट कुलपति प्रो. सारंगदेवोत की युवाओं व समाजके लिए विशिष्ट कार्य और उच्च शैक्षणिक योग्याताओं के आधार पर कर्नल की उपाधि के लिए उनके नाम का चयन किया गया। कर्नल दाबास ने कहाकिप्रो. सारंदवोत के कुशलप्रबंधन व नवाचारों से आजादी से पूर्व के संस्थान विद्यापीठ की न केवल मान्यता सुरक्षित हुई] नेक से रिविजिट करा संस्थान ए ग्रेड के साथ प्रदेश के प्रमुख विश्वविद्यालयों में शुमार हुआ है।