उदयपुर। महाराणा कुम्भा संगीत परिषद् उदयपुर द्वारा आयोजित किया जाने वाला 55वां अखिल भारतीय महारणा कुम्भा संगीत समारोह दिनांक 24 फरवरी से मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के विवेकानन्द सभागार में निःशुल्क आयोजित किया जाएगा। जिसमे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार भाग लेंगे।
परिषद के मानद सचिव डॉ. यशवन्त कोठारी ने बताया कि इस संगीत समारोह के प्रथम दिन 24 फरवरी को मुम्बई के दीपक पण्डित का वायलिन वादन एवं दिल्ली की कोशिकी चक्रवर्ती का शास्त्रीय गायन होगा, दूसरे दिन 25 फरवरीको कोलकत्ता के संदीप भट्टाचार्य शास्त्रीय गायन एवं जयपुर के ग्रेमी अवार्ड विजेता पण्डित विश्वमोहन भट्ट एवं श्री संलिल भट्ट मोहन वीणा वादन की प्रस्तुति देंगे तथा तीसरे एंव अंतिम दिन 26 फरवरी को मुम्बई की सुश्री रामिन्द्र खुराना ओडिसी नृत्य एवं दिल्ली की श्रीमती रचना यादव एंव पार्टी कत्थक नृत्य प्रस्तुत करेगे।
अखिल भारतीय स्तर के इस समारोह मे कला एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार दिल्ली, संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर, कला एवं संस्कृति विभाग राजस्थान सरकार जयपुर, राजस्थान स्टेट माईन्स एण्ड मिनरल्स् लि., हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड(वेदान्ता), सिंघल फाउण्डेशन, भारतीय स्टेट बैक, सहित नगर के कई प्रतिष्ठानों के सहयोग एवं अनुदान से यह भव्य समारोह होगा।