उदयपुर। माहेश्वरी महिला गौरव द्वारा आज चावण्ड गांव के महाराणा प्रताप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। समारोह की मुख्य अतिथि अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला समाज की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कौशल्या गट्टानी थी।
समारोह को संबोधित करते हुए गट्टानी ने कहा कि बालिकाओं के भीतर छिपी प्रतिभाओं को बाहर लानें की शुरूआत घर से ही होनी चाहिये। घर में उनकी प्रतिभाओं को छिपानें के बजाय उभारना चाहिये ताकि वे आगे जा कर न केवल घर वरन् शहर,राज्य एवं देश का नाम रोशन कर सकें। क्लब अध्यक्ष कविता बल्दवा ने बताया कि क्लब की ओर से विद्यालय में अध्ययनरत 400 निर्धन आदिवासी बालक-बालिकाओं को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर वितरित किये गये। इस अवसर पर सचिव सरिता न्याती, प्रधानाचार्य सहित अनेक सदस्याएं मौजूद थी। इस अवसर पर अनेक खेल एवं मनोरंजक प्रतियोगिताएं हुई।