उदयपुर। गणतंत्र दिवस समारोह गुरुवार 26 जनवरी को जिले भर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह शहर के चेतक सर्कल स्थित गांधी ग्राउण्ड प्रांगण में प्रदेश के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के मुख्य आतिथ्य में होगा।
जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार सुबह 9.05 बजे मुख्य अतिथि श्री कटारिया ध्वजारोहण करेंगे एवं राष्ट्रगान होगा। तत्पश्चात मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे। 9 बजकर 20 मिनट पर परेड द्वारा मार्च पास्ट होगा एवं मुख्य अतिथि परेड की सलामी लेंगे।
इसके पश्चात 9.35 बजे अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) सी.आर.देवासी महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन करेंगे। 9.45 बजे मुख्य अतिथि द्वारा जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। 10.15 बजे छात्र-छात्राओं द्वारा व्यायाम प्रदर्शन होगा तथा 10.35 बजे सामूहिक नृत्य प्रस्तुति होगी। 10.45 बजे समारोह का मुख्य आकर्षण झांकियों का प्रदर्शन रहेगा, तत्पश्चात 11 बजे राष्ट्रगान के साथ समापन की घोषणा होगी।
विभिन्न विभागों की झांकिया होंगी समारोह का मुख्य आकर्षण : एडीएम सिटी ओ.पी. बुनकर ने बताया कि समारोह का मुख्य आकर्षण विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली झांकियां होंगी। इस अवसर पर स्काउट-गाइड, पशुपालन, कृषि, यूआईटी, सीएमएचओ, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, पंचायत समिति बड़गांव, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम, उत्कर्ष एवं नगर निगम आदि द्वारा आकर्षक झांकियों के माध्यम से सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का जागरूकता संदेश आमजन तक पहुंचाया जाएगा।