उदयपुर। क्या बच्चे, क्या बड़े और युवाओ के जोश का तो जवाब भी नहीं। ऐसा ही कुछ नज़ारा था सेक्टर 7 स्थित सत्यदेव पार्क का। जहाँ सर्द सुबह पर युवा गेंती, फावड़ों व पौधों के साथ पहुंचने लगे, मौका था युवा संगठन पुकार के हरित मिशन के 150 वें रविवार का।
संस्थापक भुवनेश ओझा के अनुसार पुकार ने अपने 150 वें रविवार पर उदयपुर शहर मे कार्यरत विभिन्न संगठनों व 100 से ज्यादा नागरिकों के सहयोग से पार्क मे उगी कंटीली झाड़ियों व कचरे को हटाने के पश्चात 40 से ज्यादा विभिन्न आयुर्वेदिक व अरावली के महत्वपूर्ण पौधे जैसे अर्जुन, नीम, बहेड़ा, महुआ, कचनार, आंवला, गूलर इत्यादि पौधे लगाए गए जिनकी देख-रेख का जिम्मा पार्क के आस-पास रहने वाले कोलोनिवासियों व युवाओ ने आगे बढ़कर लिया।
संयोजक हर्षवर्धन ने बताया कि संगठन 18 से ज्यादा पार्कों को नया जीवन दान दे चुका है। वो भी अपनी जेब खर्च से बचाए पैसों से और 3 वर्षों से यह कारवां 8000 नागरिकों के जुड़ाव से आगे बढ़ रहा है। गौरतलब है कि पुकार केवल पौधरोपण ही नहीं वरन रखरखाव पर भी पूर्ण रूप से समर्पित है और इसी का नतीजा है कि लगाए गए पौधों में से 1300 पौधे आज प्राणवायु देने के लिए बढ़ रहे हैं। सगठन का अरावली श्रंखला पर पाए जाने वाले लोकल प्रजातियों व आयुर्वेदिक पौधो को लगाने व बचाने पर विशेष ध्यान है।