उदयपुर। राजस्थान स्ट्रेंथ लिफ्टिंग संघ के तत्वाधान में स्थानीय पावर हेल्थ सेन्टर, मीरा पार्क पर राजस्थान राज्य जूनियर व फैडरेशन कप का उद्घाटन सुबह 10 बजे जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल व जिला परिषद सदस्य भंवरसिंह पंवार ने किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला सहकार भारती अध्यक्ष राजेश चित्तौड़ा व क्षेत्रीय पार्षद देवेन्द्र जांवलिया एवं पार्षद पंकज भण्डारी, राज्य संघ के चेयरमेन प्रमोद सामर थे।
राजस्थान स्ट्रेंथ लिफ्टिंग संघ के सचिव चन्द्रेश सोनी के अनुसार जूनियर वर्ग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी चेतन चौहान, अक्षय वाल्मिकी, मनीष बुरट, राजेश, खुश शर्मा, मुकेश कुमावत, जितेन्द्र कुमार शर्मा, ज्ञानप्रसाद ने स्वर्ण पदक प्राप्त किये।
रजत पदक विजेता खिलाड़ी में दुष्यंत प्रजापत, हसन मंडली, अक्षय पालीवाल, श्याम प्रजापत, मोहिन खान, भगीरथ सैनी, गणेश कुमावत तथा कांस्य पदक विजेता में विजेस सौलंकी, गोविन्द कुमावत, देवेन्द्र यादव, पवन वैष्णव, विनोद शर्मा, धर्मेन्द्र चौधरी शामिल रहे।
फैडरेशन कप में चयनित खिलाड़ी सुरेश कुमावत, महेश यादव, मनीष लखारा, संदीप सोनी, हेमंत शर्मा, ज्ञानप्रकाश कुमावत, वर्षा हरवानी, ज्ञानप्रसाद, पवन कुमावत, ललित गोटानिया, विजयसिंह, विसनसिंह, नरेश कुमार, सोहन नलवाया, इन्द्रा भण्डारी शामिल हैं।
प्रतियोगिता के आधार पर राज्य टीम का चयन किया जाएगा जो 23 फरवरी को गोवाहाटी, आसाम में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर व फेडरेशन कप प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता के निर्णायक राजेश चौहान व शाहनवाज खान थे।