उदयपुर। एफएमआरआई के आव्हान पर उदयपुर में समस्त दवा प्रतिनिधि हड़ताल पर रहे। सबुह समस्त दवा प्रतिनिधि कार्यालय पर एकत्रित होकर एक आम सभा की जिसमें विभिन्न मांगों पर चर्चा की गई।
इकाई सचिव सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि दवाओं को कर मुक्त किया जावे। एफडीआई को दवा उद्योग से दूर किया जावे जिससे आम जनता को कम कीमतों पर दवाई उपलब्ध हो। हिन्दुस्तान में भारत जनता के लिए नए रोजगार पैदा हो सके और दवा बाजार में हो रही कालाबाजारी को रोकने के लिए कमेटी का गठन कर कम्पनीयों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जावे। सेल्स प्रमोशन एम्पलोई एक्ट कानून की कडाई से पालना कराने एवं वर्क रूल्स एवं त्रिपक्षीय कमेटी का शीघ्र, अतिशीघ्र मिटिंग बुलाकर पालना की जाये।
सभा के पश्चात् समस्त दवा प्रतिनिधियों ने वाहन रैली नारों के साथ निकाली जो पुनः कलेक्टरी पर आम सभा में परिवर्तित हुई जिसको कॉमरेड प्रदीप सिंह, सौरभ गौतम, ए. सरकार, सुरेन्द्र सिंह समस्त दवा प्रतिनिधियों को श्रम विराधी नितियों से अवगत करवाया एवं प्रधानमंत्री के नाम पर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन की प्रमुख मांगें इस प्रकार थी। महिलाओं के मातृत्व अवकाश, सेक्शअन 9 के अन्दर संशोधन, काम करने की प्रणाली का उल्लेख करना, सेल्स प्रमोशन एम्पलोई एक्ट का विस्तार कर 29 इण्डस्ट्रीयों को सम्मलित करना। समस्त दवाओं एवं मेडिकल इण्डस्ट्रीज उपकरणों की कीमतों पर अंकुश लगाना, समस्त दवाओं एवं मेडिकल उपकरणों पर किसी प्रकार का टेक्स न लगाया जाना एवं पब्लिक सेक्टर एवं भारतीय दवा उद्योग को बचाने में कार्य करना जैसी प्रमुख मांगे रही।