राज्य में 17 लाख आवासों की आवश्यकता
उदयपुर। नगर विकास प्रन्यास चेयरमेन रविन्द्र श्रीमाली ने कहा कि नगर विकास प्रन्यास शहर के विकास में योगदान देने हेतु आवास निर्माण में आ रही समस्याओं का अधिकारियों के साथ मिलकर हल निकालने में प्रन्यास पूर्ण सहयोग करेगा।
वे आज बिल्डरों की नेशनल संस्था के क्रेडाई उदयपुर के गठन पर रमाडा रिसोर्ट में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रन्यास ने षहर में बिलानाम, चरागाह एवं अतिक्रमित भूमि चयनित उन पर 40 हजार मकानों का मुख्यमंत्री आवास योजना एवं ईडब्ल्यूएस योजनान्तर्गत आवास निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि बिल्डर नियमों के साथ चलते हुए बिना त्रुटि किये आवास निर्माण करेंगे तो उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
अध्यक्षता करते हुए क्रेडाई राजस्थान के अध्यक्ष एवं नेशनल क्रडाई के उपाध्यक्ष अनुराग शर्मा ने कहा कि देश की जीडीपी की ग्रोथ में 13 प्रतिशत योगदान देने वाली देश की सबसे दूसरी बड़ी हाउसिंग इन्डस्टीज देश में सबसे ज्यादा रोजगार उपलब्ध करा रही है। देश में वर्ष 2022 तक साढ़े 4 करोड़़ तथा राजस्थान में 17 लाख अतिरिक्त आवासों की आवश्यकता होगी जिसे सिर्फ सरकार पूरा नहीं कर सकती है। राजस्थान क्रेडाई के चेयरमेन गोपाल गुप्ता ने कहा कि आवास हर व्यक्ति का सपना होता है और क्रेडाई इस स्वप्न को निजी तौर पर एवं सरकार के साथ मिलकर पूरा करने का हर संभव प्रयास कर रहा है।
क्रेडाई नेशनल की सीमा जयरथ ने क्रेडाई द्वारा किये जा रहे कार्यो की विस्तृत जानकारी दी। प्रारम्भ में उदयपुर क्रेडाई के सचिव शान्तिलाल जैन ने कहा कि उदयपुर में प्रतिवर्ष 6 हजार आवासों की आवश्यकता है। देश के 30 राज्यों के 169 शहरों में 11500 सदस्यों के साथ काम कर ही है। जैन ने कहा कि उदयपुर में प्रतिवर्ष 6 हजार आवासों की आवश्यकता है। जिसके लिए 1 हजार बीघा भूमि की आवश्यकता होगी। प्रारम्भ में क्रेडाई उयपुर के अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए क्र्रेडाई उदयपुर द्वारा किये गये कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की। वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम बी. गुप्ता ने धन्यवाद दिया।