साहित्य, सांस्कृतिक समारोह मृदंग 2017 का आगाज
उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय के दो दिवसीय साहित्यिक-सांस्कृतिक समारोह मृदंग 2017 का आगाज गुरूवार को टाउन हॉल स्थित श्रमजीवी महाविद्यालय महाविद्यालय के सभागार में हुआ।
मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत, अध्यक्ष प्रो. सुमन पामेचा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित किया। कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि प्रारंभिक काल से कुभा कला केन्द्र की स्थापना की गई जहॉ वर्ष पर केन्द्र पर आने वाले प्रशिक्षार्थियों को तबला, हारमोनियम, गिटार, बैंजो, माउथ ऑरगन, गायन, एक गायन, डांस आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रारंभ में प्रो. मलय पानेरी से अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वागत उद्बोधन दिया। सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. हेमेन्द्र चौधरी ने बताया कि समारोह के पहले दिन छात्र छात्राओं द्वारा मेहन्दी, निबन्ध, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, कोलाज तथा वाद-विवाद प्रतियोगियों जिसमें नोटबंदी भ्रष्टाचार को कम करने में सहायक विषय पर विचार व्यक्त किए। संचालन डॉ. ममता पानेरी व डॉ. महजबीन सादडीवाला ने किया जबकि धन्यवाद डॉ. हेमेन्द्र चौधरी ने दिया।