साहित्य, सांस्कृतिक समारोह मृदंग 2017 का समापन
उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय के दो दिवसीय साहित्यिक-सांस्कृतिक समारोह मृदंग 2017 का शुक्रवार को मंच पर राजस्थानी रंगत छायी वही पंजाबी व देसी मिर्च का तडका भी लगा।
रेम्प पर बसंत के रंग में केटवॉक के माध्यम से छात्र छात्राओं ने सामाजिक सरोकार एवं जागरूकता का संदेश देकर यह बात युवाओं ने हकीकत कर दिखाई। सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. हेमेन्द्र चौधरी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि गजल गायक प्रेम भंडारी एवं अध्यक्षता डॉ. सुमन पामेचा ने की। देश भक्ति गीतों के साथ साथ राजस्थानी कला संस्कृति के गीतो में अपनी प्रतिभा दिखाई। समापन समारोह में विचित्र वेशभुषा, समुह नृत्य, एकल नृत्य, एकल गान एवं समुह गान कविता पाठ , मुकाभिनय सहित राजस्थान वेशभूषा सहित आदि कार्यक्रम हुए। संचालन ममला पानेरी व मेहजबीन सादडीवाला ने किया।
ये रहे परिणाम : एक नृत्य में हेमलता गायरी प्रथम, चिनमय जैन द्वितिय, रक्षा वया तृतीय रही, समूह नृत्य में प्रथम बुशरा एवं समूह द्वितिय स्पर्श एवं समूह, तृतीय जुही मार्टा एवं समूह, विचित्र वेषभूषा में अंकिता वैष्णव, द्वितिय इरफान खां, तृतीय पुनम जिंगर, काव्य पाठ में प्रथम इरफान खान, द्वितिय दुर्गेश व तृतीय पुजा भण्डारी, वाद विवाद में प्रथम बुशरा शेख, द्वितिय अजय सिंह, तृतीय हर्षिल कुमावत, रंगोली में प्रथम मनीषा भादल, पुनम जिंगर, पुष्पा, मेहंदी में अंजली त्रिवेदी, मनीषा भादव व तमन्ना। पोस्टर में हर्षित कुमावत, हितेष चौधरी, मनोज मेनारिया, निबंध में राजेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, उर्मिला पुरोहित, कोलाज में स्पर्शा सोनी, सुरेश सालवी व गोरव भटनागर ने पुरस्कार प्राप्त किया।