फेकल्टी डवलपमेन्ट प्रोग्राम में इन्द्रेश ने दिया संबोधन
उदयपुर। अरावली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज में शनिवार को फेकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता उदयपुर सीमेन्ट वर्क्स के मानव संसाधन सलाहकार इन्द्रेश चन्द्रा थे।
डॉ. इन्द्रेश ने सभी फेकल्टी मेम्बर्स को पॉजिटिव एटिट्यूट, डिसिप्लिन एक्शन, अवेरनेस ऑफ रोलप्ले आदि मुख्य बिन्दुओं पर उदहारण के माध्यम से समझाया। इन्द्रेश ने इस अवसर पर कहा कि नॉलेज को प्राप्त करना एक अन्तहिन प्रक्रिया है व हर एक व्यक्ति के समुचित विकास के लिए उसे सतत् रूप से बढ़ाने की दिशा में काम करना चाहिए। इन्द्रेश ने बताया कि अच्छा होने व महान होने में एक बडा अन्तर है व दोनों गुण एक दूसरे के विरोधी है व एक व्यक्ति की सफलता मूल रूप से इसी पैमाने पर आंकी जा सकती है। साथ ही चन्द्रेश ने कई टेस्ट व उदाहरणों के माध्यम से फेकल्टी मेम्बर्स को एक अच्छे एडमिनिस्टेªटर बनने के लिए जरूरी सभी पहलुओं से रूबरू करवाया। अन्त में संस्थान निदेशक डॉ. हेमन्त धाभाई ने धन्यवाद दिया।