उदयपुर। आम आदमी पार्टी के उदयपुर कार्यालय का आज पार्टी के प्रदेश संयोजक एवं संभाग प्रभारी सुनील आगीवाल ने कहा कि पार्टी वहीं चुनाव लड़ती है जहंा पार्टी की सरकार बनने की पूरी उम्मीद होती है। पार्टी इसके बाद हिमाचल प्रदेश व गजरात विधानसभा चुनावों में उतर कर वहंा की सरकारों को हिलाकर रख देगी।
वे आज आप पार्टी के देहलीगेट स्थित आप पार्टी के नवीन कार्यालय के शुभारम्भ के अवसर पर आयोजित समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। कार्यालय का आगीवाल एवं दिव्यांग जमनालाल सुथार ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
आगीवाल ने कहा कि 11 मार्च को आने वाले पंजाब व गोवा विधानसभा चुनावों परिणामों में आम आदमी पार्टी को भारी बहंुमत मिलेगा। 2018 में राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी ने 200 सीटों पर चुनाव लड़ कर राज्य से वसुनधरा सरकार का सूपड़ा साफ करेगी। 70 साल की आजादी में पार्टी ने दिल्लीवासियों को जिस प्रकार से 2 वर्षों में मूलभूत सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध करायी है उसको लेकर विपक्षी पार्टियों की चूलें हिल गयी है। दिल्ली सरकार ने वहंाके मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी 14 हजार दे कर उन्हें वास्तव में आजादी का अहसास कराया है।
सिसोदिया 17 को आएंगे : आगीवाल ने बताया कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 17 फरवरी को उदयपुर आऐंगे। जंहा पार्टी कार्यालय में विधानसभा एवं लोकसभा प्रभारियों सहित कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। पार्टी ने विधानसभा चुनावों की तैयारियां करते हुए पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को वन बूथ टेन यूथ का नारा दिया है।
समारोह में सुनील आगीवाल, अशोक बोहरा, मोहम्मद हनीफ, राजेश चौहान सहित अन्य पदाधिकारियों ने पाटी द्वारा बनायी गई भ्रष्टाचार एवं विभिन्न प्रकार की समस्याओं से पीड़ित एवं दुर्घटना में घायल लोगों को तत्काल सहायता पंहुचानें के लिए आमजन सहायतार्थ हेल्पलाईन को लॉन्च किया। हेल्पलाईन नं. 8005568861 है।
मुस्लिम महासभा के केआर सिद्दकी ने कहा कि जिस प्रकार आप पार्टी ने दिल्लीवासियों को बिजली पानी एवं शिक्षा निःशुल्क उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है उसी प्रकार राजस्थान में सरकार ये मूलभूत सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध नहीं करा सकती तो दरें में कम तो कर सकती है।
देश में भष्टाचार की फैली जड़ों तक पंहुच कर उसे मिटाने का जो बीड़ा उठाया,उसके लिए पार्टी बधाई की पात्र है। राज्य में सरकार ने भ्रष्टाचार को फैलाया है। इसे कारण सरकार को आगामी विधानसभा चुनावों में हराना होगा। इससे पूर्व कवि हरमिन्दरसिंह ने देश भक्ति कविता का पाठ कर सभी में जोश का संचार किया।
समारोह में उदयपुर क्षेत्र लोकसभा प्रभारी अशोक बोहरा ने पार्टी के संभाग के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को पार्टी की टोपी पहनाकर स्वागत किया। शहर विधानसभा प्रभारी राजेश चौहान, कोटा-झालावाड़ से आये सुमित विजय, मेवाड़ी महाराज, विधानसभा प्रभारी भरत कुमावत, सह प्रभारी मोहम्मद हनीफ, अल्पसंख्यक मोर्चे के कलील भाई सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद हनीफ ने किया।