कूडो वर्ल्ड कप में छाए राजस्थान के खिलाड़ी
उदयपुर। कल मुंबई के अंधेरी स्थित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में सम्पन्न हुई पंाच दिवसीय वर्ल्ड कप कूडो-2017 में राजस्थान के खिलाड़ियों ने भारतीय टीम की ओर से अपना परचम लहराया। वर्ल्ड कप में टीम इण्डिया को मिले कुल 35 स्वर्ण में से 9 स्वर्ण पदकों पर राजस्थान ने कब्जा जमा कर अपनी श्रेष्ठता साबित की।
कूडो राजस्थान के अध्यक्ष एवं कूडो फैडरेशन ऑफ इंडिया के निदेशक (उत्तरी भारत) राजकुमार मेनारिया ने बताया कि वर्ल्ड कप कूडो (जूनियर-सीनियर) 2017 में 5 बार के लगातार चैम्पियन रहे रशिया, कजाकिस्तान, जोर्जिया, जापान, मेक्सिको, ईरान, स्पेन, यूएई, तजाकिस्तान, श्रीलंका, कोलम्बिया, लिथुआनिया, अजरबेजान, मंगोलिया, यूक्रेन, आस्ट्रेलिया सहित 25 से अधिक देशों के 600 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
टीम इण्डिया के कोच रेन्शी राजकुमार मेनारिया एवं रेन्शी विस्पी खराड़ी के नेतृत्व में पहली बार में ही टीम इण्डिया ने धमाकेदार एंट्री की और 240 पीआई इंडेक्स में इंडिया के फुल कान्टेक्ट फाइटर विपाश मेनारिया (उदयपुर) ने मोस्ट प्रेटीजियस एवं हार्डेस्ट यूएफसी फाइटर्स के बीच शानदार प्रदर्शन के अंतिम चरण में कोलम्बिया के फाइटर रोनाल्ड जे वर्गीस से टेप आउट हुए और पांचवा स्थान बनाया। महिला वर्ग में भी टीम इण्डिया की एश्वर्या सास्ते ने चौथा स्थान सुरक्षित किया।
भव्य उद्घाटन समारोह में वर्ल्ड कूडो फैडरेशन के ग्राण्ड मास्टर जोकूचो ताकाशी अजूमा, शिवसेना मुम्बई के राजकुमार आदित्य ठाकरे, बॉलीवुड स्टार एवं कूडो इंण्डिया के चेयरमैन अक्षय कुमार एवं अध्यक्ष सोशिहान मेहुल वोरा ने फ्लैग सैल्यूट हॉस्ट किया। फ्लेग मार्च का नेतृत्व टीम इंडिया ने किया।
मेनारिया ने बताया कि जूनियर वर्ल्ड कप कूडो 2017 में टीम इण्डिया ने अपना शानदार प्रदर्शन किया और टॉप टीम चैम्पियन बनी जिसमें टीम इण्डिया के 35 में से 9 स्वर्ण पदकों, 4 रजत पदक एवं 10 कांस्य पदक पर राजस्थान ने कब्जा जमाकर अपना दबदबा बनाया।
वर्ल्ड कप जूनियर कूडो में स्वर्ण पदक हासिल कर चैम्पियन टाइटल हासिल करने वालों में अक्षयराजसिंह जोधा उदयपुर, राजनंदिनी मेनारिया उदयपुर, भावना साहू उदयपुर, रिद्दीश भारद्वाज जोधपुर, गुलशन वर्मा जयपुर, आर्यनसिंह राजावत उदयपुर, लक्षिता पंवार उदयपुर, प्रियुल मेनारिया उदयपुर, मुकुल बडालिया अलवर-भिवाड़ी शामिल हैं।
रजत पदक प्राप्त करने वालों में नंदिनी गुर्जर उदयपुर, मनीष माहेश्वरी जोधपुर, ललित चौधरी जोधपुर एवं शशिकांत अलवर शामिल हैं।
तीसरा स्थान प्राप्त करने वालों में यमन पानेरी उदयपुर, अर्हम जैन उदयपुर, कार्तिकेय गुर्जर उदयपुर, नक्श शर्मा उदयपुर, शुभम सुट्टी जोधपुर, लविश लीला जोधपुर, कुणाल चौधरी जोधपुर, विनय बैरवा जयपुर, अविनाश नैया बीकानेर, शुभम शर्मा जयपुर शामिल हैं।
उदयपुर पहुंचने पर खिलाड़ियों का मेवाड़ सर्किल पर ढोल-नगाड़ों से भव्य स्वागत किया गया। माल्यार्पण कर मिठाई बांटी गई। बाद में जुलूस के रूप में खिलाड़ी, खेलप्रेमी एवं अन्य लोग पैदल मार्च कर कूडो हेडक्वार्टर पहुंचे जहां उपस्थित लोगों को रेन्शी राजकुमार मेनारिया ने संबोधित किया।