उदयपुर। स्वामी शरणम् शिक्षण संस्थान के अन्तर्गत संचालित एस. एस. कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन, झामर कोटड़ा रोड़-उमरड़ा एवं पतंजलि योग पीठ, हरिद्वार के तत्वावधान में योग शिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. वत्सला पाड़लिया ने बताया कि बीएड पाठ्यक्रम में वर्णित योग शिक्षा के अन्तर्गत योग शिविर महाविद्यालय प्रांगण में जिला योग प्रचारिका आचार्य अनिता पालीवाल के निदेशन में विभिन्न योग मुद्राओं, आसन, आठ प्रकार के प्रणायाम एवं व्यायाम महाविद्यालय की छात्राध्यापिकाओं एवं प्राध्यापकों को करवाकर उन्हें प्रशिक्षित किया गया।
मुख्य अतिथि सुभाष राजक, विशिष्ट अतिथि पूर्वी तम्बोली थी। शिविर के आरम्भ में राज्य कार्यकारिणी पतंजलि भारत स्वाभिमान प्रभारी हनुवन्त सिंह दहिया, युवा भारत पश्चिमी राजस्थान के प्रभारी नरेन्द्र परिहार, पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी समन्दर सिंह राठौड़, मोहन सिंह शक्तावत संरक्षक युवा भारत के संरक्षण में शिविर का समापन हुआ। शिविर का समापन अंतिम दिन वैदिक मन्त्रोच्चारण के द्वारा हवन करवाकर किया गया।