विद्यापीठ में श्रीमाली का किया स्वागत
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक कम्प्यूटर एंड आईटी विभाग की ओर से सोमवार को महाविद्यालय के सभागार में प्राचार्य प्रो. मनीष श्रीमाली द्वारा लंदन यूके में सीएसआई उदयपुर चेप्टर द्वारा आयोजित सेमीनार में चेयरपर्सन के रूप में भाग लेकर लौटने पर स्वागत किया गया।
प्राचार्य प्रो. मनीष श्रीमाली ने विदेश यात्रा के संस्मरण सुनाते हुए छात्र-छात्राओं का आव्हान किया कि विदेशो में हर कार्य स्वचलित पद्धति के द्वारा किया जाता है। वहां के आम नागरिकों ने आधुनिक तकनीक को अपने जीवन का हिस्सा मान रखा है। भारत ने केशलेस पद्धति को अपनाते हुए इस ओर प्रवेश किया है। उन्होने कहा कि अच्छे नम्बर से छात्र का अच्छा करियर बन जाये, यह जरूरी नहीं है इसलिए छात्रों को अपने व्यवहारिक ज्ञान के अलावा अपने करियर को फोकस करते हुए आगे बढ़ेगे तो अपने जीवन में कभी असफल नहीं हो सकते। इस अवसर पर डॉ. दिनेश श्रीमाली, डॉ. गौरव गर्ग, डॉ. प्रदीप शक्तावत, भगवती लाल श्रीमाली ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन डॉ. प्रदीप शक्तावत ने किया जबकि धन्यवाद डॉ. प्रज्ञा जोशी ने दिया।