रोटरी क्लब ने मनाया 112 वां रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय स्थापना दिवस
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर ने रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय का 112 वां स्थापना दिवस रानी रोड़ स्थित रोटरी बजाज भवन में धूमधाम से मनाया। मुख्य अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी थे।
समारोह को संबोधित करते हुए कोठारी ने शहर के विकास की विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि शहर के यातायात दबाव को कम करने के लिए प्रस्तावित एलिवेटेड रोड़ के लिए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने 400 करोड़ रूपये प्रदान करने की सहमति प्रदान कर दी है। यह पूरी राशि सरकार स्वयं वहन करेगी। 160 करोड़़ रूपये की राशि से आयड़ नदी को वेनिस की नदी बनाने के लिए कार्य शुरू किया जा चुका है। स्वरूपसागर से लेकर गुमानियावाला नाले तक कार्य चल रहा है। शहर में जल शुद्धिकरण के लिए 3 एसटीपी प्लान्ट लगाये जाऐंगें।
कोठारी ने बताया कि शहर में अंधकार में डूबे स्थानों पर लगभग 2 हजार एलईडी लाईटें लगाये जाने की प्रमुख शासन सचिव मंजीतसिंह ने सहमति प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि मुबुई से एक संस्था के जरिये जानकारी मिली कि शहर को समार्टसिटी घोषित किये जाने में जनता की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। जिसमें 13 प्रतिशत जनता ने ऑन लाईन एवं ऑफ लाईन फार्म भरा था जबकि अन्य घोषित स्मार्ट सिटी वाले शहरों में यह प्रतिशत 8.9 ही रहा था।
गुलाबबाग-जगदीशचौक-सिटीपैलेस बनेेगा नो-व्हीकल जोन- कोठारी ने बताया कि शहर के भीतरी क्षेत्रों में यातायात दबाव को कम करने के लिए गुलाबबाग-जगदीशचौक-सिटी पैलेस, तथा चंदपोल-जगदीशचौक-सिटी पैलेस को नो-व्हीकल जोन में तब्दील किया जाएगा। इसके अलावा बोहरा समुदाय द्वारा संचालित तैयाबियाह स्कूल के बार खाली पड़ी जमीन को बोहरा धर्मगुरू सैय्यदना साहब के कहने पर उक्त जमीन नगर निगम को जनहितार्थ सौंपने का निश्चय किया है। इस जमीन पर पार्किंग विकसित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि शहर में वाटर हार्वेस्टिंग लगाने वाले मकान मालिकों को निगम अपनी ओर से कुछ राशि का अंशदान दिया जाएगा। शहर का पंाचवा ओपन एयरजिम शीघ्र ही निगम प्रांगण में लगाया जाएगा, इसके अलावा शहर के 15 मैदानों पर ओपन एयरजिम लगाने के लिए टेन्डर कर दिये गये है। पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के 112 वर्षों एवं रोटरी फाउण्डेशन की 100 वर्षों की सेवा यात्रा के बारें में जानकारी दी।
नये सदस्यों ने ली शपथ : प्रान्तपाल रमेश चौधरी ने क्लब में शामिल किये गये दो नये सदस्यों शैलेन्द्र पानेरी एवं धनेष कुमार बांठिया को शपथ दिलायी। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष मानिक नाहर ने विगत पखवाड़े में जन्मदिन मनाने वाले सदस्यों के दीर्घायु जीवन की कामना की। इस अवसर पर उन्होेंने रोटरी द्वारा किये गये सेवा कार्यो के बारें में जानकारी दी।
समारोह में राजसमन्द जिले के एक सरकारी स्कूल में क्लब की ओर से प्रदान किये गये फर्नीचर एवं विन्स प्रोजेक्ट के तहत बनवायें गये शौचालयों का पत्र विद्यालय के पदाधिकारियों को चन्द्रसिंह कोठारी ने प्रदान किया। इस अवसर पर रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय स्थापना दिवस पर केक काटकर खुशियंा मनायी गई। अन्त में पूर्व प्रान्तपाल डा.यशवन्तसिंह कोठारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सचिव अनिल छाजेड़ ने भी संबोधित किया।