उदयपुर। पेसिफिक एमबीए कॉलेज के छात्रों का जयपुर में एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट द्वारा आयोजित टेक्नो आगाज-2017 में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई अवार्ड जीते।
फेस्ट में पेसिफिक एमबीए कॉलेज के छात्रों ने प्रतिभा शानदार का प्रदर्शन करते हुए तीन प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को विजेता ट्राफी के साथ सर्टिफिकेट दिए गये। फेस्ट में छात्रों ने अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए टैलेंट हंट में अपना टैलेंट दिखाते हुए सचिन जोशी, मुकेश राठौर, आँचल जेम्स, माहिर रजा खान और मनोहर सोलंकी की टीम दूसरे स्थान पर, रंगोली मेकिंग में नवीन मालवीया कृतिका जैन और शालिनी बसेर की टीम दूसरे स्थान पर तथा रीसाइक्लिंग में नवीन मालवीया और कृतिका जैन दूसरे स्थान पर रहे। सभी विजयी प्रतियोगियों को विजेता ट्राफी के साथ सर्टिफिकेट भी दिए गये। फेस्ट में इनके अलावा पेसिफिक एमबीए कॉलेज के छात्रों ने टैटू मेकिंग, ग्रुप एंड सोलो डांस बिजनस प्लान और लॉन गेमिंग आदि प्रतियोगिताओं में भी शानदार प्रदर्शन किया।
डीन एफएमएस प्रो. महिमा बिड़ला ने विजेता छात्रो को बधाई देते हुए बताया कि पेसिफिक एमबीए कॉलेज में छात्रों को व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में भी प्रोत्साहन देने के लिए विशेष प्रयास किया जाता है जिससे उनके सर्वांगीण विकास में मदद मिल सके इसके लिए संस्थान द्वारा उन्हें विशेष प्रशिक्षण देने के साथ-साथ आवश्यक सहयोग और मार्गदर्शन भी दिया जाता है।