तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कहानी महोत्सव सम्पन्न
उदयपुर। मा माई एंकर फाउंडेशन द्वारा ब्रिक्स चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज एवं राजस्थान पर्यटन विभाग की सहभागिता से गुलाबबाग एवं अम्बामाता स्थित होटल ट्रिब्यूट में ’उदयपुर टेल्स‘ त्रिदिवसीय अर्न्तराष्ट्रीय कहानी महोत्सव उदयपुर टेल्स 2017 त्रिदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कहानी महोत्सव राजस्थानी राज घराने और भारतीय कहानियों की महक को पूरे विश्व में महकाने के संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ।
कोरियाई कथाकार क्वान वू ने अपनी कहानी माई फादर से समां बांध दिया। पुरस्कृत पत्रकार शान्तुन ने एमएस धोनी से सबंधित रोचक जानकारियां देकर उपस्थित स्त्रोताओं को आल्हादित कर दिया। कार्यक्रम के दौरान विपिन सोनी ने अपने वाद्यों की तरंगों से जहां दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया, वहीं रूसीयन कथाकार नाजिदा व सहयोगियों ने तथा गजल गायक शंशाक शेखर के साथ जुगलबंदी कर श्रोताओं को आनन्द के सागर के डूबा दिया।
मा माई एंकर फाउण्डेशन की संस्थापक एवं यूटीए की निदेशिका सुष्मिता शेखर ने कहा कि राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर कहानी को पुनः स्थापित करने हेतु विभिन्न समुदायों के मध्य समन्वय स्थापित करने के लिए विभिन्न मंचों के गठन के साथ-साथ इस बात पर भी गौर करना होगा कि कहानियों के मानकों को न सिर्फ स्थापित रखा जाए वरन् उसकी गुणवत्ता में भी बढोत्तरी हो।
श्रीमती शेखर ने बताया कि महोत्सव की परिणति यह रही की हमनें स्वच्छंद, मन और चिंन्तन के साथ कहानी में और कहानी के माध्यम से विभिन्न राज्यों, संस्कृतियों व समुदायों को आपस में जोड़ा। उन्होंने कहा कि यह सिखने और अनुभव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त करने की एक शुरूआत है। यह महोत्सव आगामी आयोजनों को और बेहतर बनाने के लिए न सिर्फ मार्ग प्रशस्त करेगा वरन विश्व में कहानी लेखन को पुष्पित-पल्लवित करने में महत्ती भूमिका निभाएगा। विभिन्न स्तरों पर कहानीकारों के मध्य जो विचार-विमर्श हुआ, वह न सिर्फ हमारें लिए वरन् मिशन को आगे बढाने के लिए बहुमूल्य संवाद के रूप में याद रहेगा।
हमारे इस जुनून को समर्थन देने के लिए मैं सभी को धन्यवाद करती हूं तथा हम यही चाहते है कि कहानी के प्रति जो लगाव उदयपुर से प्रस्फुटित हुआ है वह संचार के विभिन्न माध्यमों यथा सोशल मीडिया व वेबसाईट के जरिए जन जन के लिए प्रेरणादायी रहेगा।