उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विवि के संघटक फिजियोथैरेपी महाविद्यालय की ओर से सोमवार को कम्प्युटर एण्ड आईटी सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुम्बई के डॉ. वर्धमान जैन ने कपिंग थेरेपी, डॉ. प्रथमेश जैन सेल्बी हास्पीटल अहमदाबाद ने सोल्डर आर्थोस्किपिंग तथा डॉ. तोको जाकी बोइसवाना अफ्रीका व डॉ. केतन भाटीकर – सेक्रेटरी आईएपी ने एक्वेटिक थेरेपी विषय पर जानकारी दी। कपिंग थेरेपी का उपयोग विशेष रूप से मायोफिशियल रिलीज, पोश्चर को सही करने व मांसपेशियों की मजबूती व एन्टीग्रेविटी के लिए बहुत कारगर साबित हो रही है। सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। चेयरमैन डॉ़. प्रज्ञा भटृ के अनुसार कांफ्रेंस में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक समारोह में भाग लिया। कार्यशाला में करीब 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया।