राजस्थान विद्यापीठ – महिलाओं का स्किल डवलपमेंट शिविर आरंभ
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक जनशिक्षण विस्तार कार्यक्रम निदेशालय एवं सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक लि. के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं के लिए तीन दिवसीय स्किल डवलपमेंट शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि आईएएस राजेन्द्र भट्ट, विशिष्टर अतिथि प्रबंध निदेशक डॉ. अश्विनी वशिष्ठ, अध्यक्ष कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत, डॉ. मंजू मांडोत, मीना नेभनानी ने मॉ सरस्वती के सम्मुख माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।
प्राचार्य मंजू मांडोत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए तीन दिवसीय शिविर की जानकारी दी। अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने कह कि महिलाओें को शिक्षा के साथ साथ कौशल विकास की जानकारी देना भी अब आवश्यक हो गया है। इस हेतु यूजीसी ने भी पाठ्यक्रमों में बदलाव करते हुए कौशल आधारित पाठ्यक्रमों को शुरू किया है जिससे व्यक्ति पढ़ाई के साथ रोजगार भी प्रारंभ कर आजीविका चला सके। मुख्य अतिथि राजेन्द्र भटृ कहा कि महिलाएं देश की आधी जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करती है और यदि आधी जनसंख्यॉ विकास की धारा से वंचित रहेगी तो देष का विकास संभव नहीं है इसलिए महिलाओं को भी विकास की मुख्य धारा से जोड़ना होगा और इन्हे भी आत्म सम्मान के साथ जीने का अधिकार मिलना चाहिए। विशिष्ट अतिथि सेन्ट्रल बैंक के एम.डी. डॉ. अश्विनी वशिष्ठ ने भी विचार व्यक्त किए। संयोजक मीना देवनानी ने बताया कि तीन दिवसीय शिविर में ग्रामीण महिलाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसमें सिलाई, ब्यूटी पार्लर, बंधेज एवं विभिन्न प्रकार के अचार बनाना सिखाया जायेगा जिससे महिलाएं आत्म निर्भर बन सकें। संचालन चितरंजन नागदा ने किया जबकि धन्यवाद सौरभ गुप्ता ने दिया। बुधवार को शिविर में आई महिलाओं को बालकृष्ण शुक्ला ने अमृतधारा बनाने की प्रायोगिक विधि बताई।