पेसिफिक विश्वशविद्यालय के फेकल्टी ऑफ इंजिनियरिंग में गत पांच दिनो से चल रहे वार्षिकोत्सव प्रशान्तम-2017 का समापन मोहक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। अंतिम दिन मुख्य अतिथि पाहेर सचिव राहुल अग्रवाल, शहर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल, चीफ प्लानिंग ऑफिसर सुधीर दवे, एमडीएस निदेशक शैलेन्द्र सोमानी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिक्योर मीटर गिरिराज न्यादती और संस्था निदेशक पियुष जवेरिया ने कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया।
प्रारम्भ में संस्था निदेशक ने महाविद्यालय में हुई विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया, जिसमें केंम्पस प्लेंसमेंट में चयनित विद्यार्थियों तथा गत वर्ष महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र वितरित किए। इसके उपरान्त रंगारंग व मनमोहक प्रस्तुतियों में एकल व सामुहिक नृत्य, गायन व नाटक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। एकल नृत्य में सुशांत मिन्हास, एकल गान में अविनाश शर्मा सामूहिक नृत्य में बीट फ्रिक्कर ग्रुप विजयी रहे। कार्यक्रम का समापन फैशन शो में विद्यार्थियों के विभिन्न वेशभूषाओं के साथ हुआ जिसमें बेस्ट मेल का खिताब पुनीत सिंह और बेस्ट फीमेल नीतू देवी को दिया गया। मुख्य अतिथि ने बताया कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से विद्यार्थियों के मानसिक व शारीरिक विकास में सहयोग मिलता है साथ ही विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभाओं को उभारने का मौका भी मिलता है। अंत में कार्यक्रम संयोजक डॉ. रितु खन्ना एवं डॉ. दिग्विजय पण्डया ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए निदेशक पीयुष जवेरिया को धन्यवाद दिया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का मीडिया कवरेज रविप्रकाश कुमावत एवं महिपाल सिंह सोलंकी ने किया।