उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज के वुमन डेवलपमेंट सेल के तत्वावधान में रिइनवेंटिंग वुमन लीडरशिप पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजन का उद्देश्य महिलाओं का शिक्षा, व्यापार और कॉर्पोरेट क्षेत्र में नेतृत्व के साथ समाज में उनके नेतृत्व पर फोकस करने के साथ, चर्चित सफल महिलाओं की चर्चा कर प्रतिभागियों को महिला शक्ति से अवगत कराने के साथ परिवार और सामाज में नेतृत्व और योगदान में महिलाओं की भूमिका पर भी चर्चा करना था।
भारतीय अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भूमिका पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये। मुख्य वक्ता विश्वविद्यालय प्रोवोस्ट प्रो. महिमा बिड़ला ने संगोष्ठी में उन्होंने बताया कि महिलाओं को आधुनिक प्रतिस्पर्द्धा में खुद को स्थापित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा जिससे वे आत्मनिर्भर और स्वाभिमानी बन सकें जिससे स्वयं समाज और वैश्विक स्तर पर मजबूत प्रेरणा बन सके। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं की बढती भागीदारी पर और महिलाओं से जुड़े अन्य मुद्दों पर अपेक्षित सुधारों पर अपने विचार व्यीक्तण किए।
संगोष्ठी सत्र में प्रो. हरविंदर सोनी ने बताया कि आज के प्रतिस्पर्द्धा के युग में महिलाओं ने भी शिक्षा, व्यापार प्रबंधन और समाज सेवा के क्षेत्र में अपना परचम लहराया है, फिर भी महिला सशक्तीकरण के लिए अभी भी प्रयास किए जाने बाकि है। आज दुनिया में महिलाओं से जुडी हुई समस्याओं के मुद्दों पर विचार ही किया जाता है, लेकिन उन समस्याओं के निराकरण हेतु कोई सार्थक प्रयास किये जाने अभी शेष है । उन्होंने बताया की फार्च्यून की टॉप 500 की लिस्ट में 2015 में 24, 2016 में 21 और 2017 की पहली तिमाही में 27 महिला सीईओ हैं जबकि यूरोप में यह आंकड़ा 9 प्रतिशत और भारत 12.9 प्रतिशत रहा है । क्षेत्र में अभी और प्रयास किये जाने शेष है जिसके लिए महिलाओं के साथ समाज को भी अपनी ईमानदार भूमिका निभानी होगी।
संगोष्ठी संयोजक डॉ. पल्लवी मेहता ने बताया की संगोष्ठी में डीन एफएमएस प्रो. महिमा बिड़ला और वुमन डेवलपमेंट सेल की प्रभारी प्रो. हरविंदर सोनी और विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, अन्य फैकल्टी मेम्बर्स और पेसिफिक विश्वविद्यालय के छात्रों सहित 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर पेपर प्रेजेंटेशन भी दिए जिसमें फेकल्टी समूह में डॉ. प्रियंका कालरा और डॉ. मनोज दाधीच एवं छात्र समूह में निष्ठा बंसल और इशिता शर्मा का पेपर प्रेजेंटेशन बेहतरीन रहा उन्हें बेस्ट पेपर प्रेजेंट करने पर ट्रॉफी दी गई।