उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट के छात्रों का 28 मार्च गुजरात के आणंद और अहमदाबाद जैसे नामी शहरों की औद्योगिक इकाइयों का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया।
डीन एफएम प्रो. महिमा बिड़ला ने बताया कि विश्वविद्यालय छात्रों में व्यावसायिक दक्षता को विश्वस्तरीय बनाने के लिए हरसंभव सैद्धांतिक और प्रायोगिक नवाचार करता आ रहा है, छात्रों में सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान का होना भी आवश्यक है इसी उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट अपने प्रबंधन संकाय के छात्रों के लिये देश के विभिन्न राज्यों राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियों में औद्योगिक भ्रमण करवाती है, छात्रों को अपने कैरियर और व्यापार को बढ़ाने के लिए उत्पादन, वितरण और मार्केटिंग के साथ उनकी बारीकियों का नियमित प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे छात्र वहां के वास्तविक वातारवरण से रूबरू हो सके । इस प्रकार के इंडस्ट्रियल विजिट से संबंधित कंपनियों के उत्पादन प्रक्रिया, मार्केटिंग प्रक्रिया और बाजार में अपने उत्पादों को किस प्रकार प्रतियोगी बाजार के अनुकूल बनाया जाए और व्यवस्था के प्रबंध से भी अवगत करवाया जाता है जिससे अपने व्यावसायिक कौशल को उत्कर्ष बनाया जा सकता है, इस हेतु मैनेजमेंट कॉलेज द्वारा नियमित इंडस्ट्रियल विजिट आयोजित करवाई जाती है ।
इसी कड़ी में पेसिफिक एमबीए के छात्रों ने अमूल डेरी, आणंद जो अपने श्वेत क्रांति में दुग्ध उत्पादों के लिए विश्व प्रसिद्ध है, हिन्दुस्तान कोकोकोला इंडिया बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड, अहमदाबाद यह कंपनी शीतल पेय पदार्थों की विश्व प्रसिद्ध कंपनी है और ला-मोर बिस्किट, अहमदाबाद जो बिस्किट जैसी आम और खास जरूरतों को पूर्ण करने वाली नामचीन कंपनियों का विजिट किया । इस औद्योगिक विजिट में मैनेजमेंट कॉलेज के 50 से अधिक छात्रों ने भाग लिया जिसमें उन्होंने निर्माण, विपणन, प्रबंधन और मार्केटिंग का प्रायोगिक अनुभव सीखे विजिट के मार्गदर्शक डॉ. नरेन्द्र चावड़ा और डॉ. कादंबरी जैन थे।