आज से. 11 से निकलेगी भव्य शोभायात्रा
उदयपुर। श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन चेरिटेबल टस्ट हिरणमगरी से 11 द्वारा भक्तामर वाले बाबा डॉ. मुनि प्रणाम सागर महाराज के सान्निध्य में नगर निगम प्रागंण टाउनहॉल में चार दिवसीय भगवान महावीर का 2715 वां जन्मकल्याण एवं महाभिषेक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसकी शुरूआत तीन दिवसीय 1008 श्रीपाल मैना सुन्दरी पात्रों द्वारा सिद्धचक्र महामण्डलाराधना विधान से होगी।
ट्रस्ट के चेयरमैन अशोक शाह ने बताया कि आयोजन से पूर्व गुरूवार 6 अप्रेल प्रातः सात बजे हिरणमगरी से. 11 स्थित आदिनाथ भवन से एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें एक बैण्ड, 15 बग्गियां, 1 हाथी, 5 घोड़े शामिल होंगे। पालकी में आदिनाथ भवन से भगवान आदिनाथ को टाउनहॉल प्रांगण लाया जाएगा। शोभायात्रा में हजारों श्रावक-श्राविकाएं भाग लेंगे। कार्यक्रम संयोजक जयन्तीलाल रजावत ने बताया कि शोभायात्रा के टाउनहॉल पंहुचनें के बाद साढ़े आठ बजे ध्वजारोहण, 9 बजे मण्डल उद्घाटन,तत्पश्चात सकलीकरण एवं अन्य धार्मिक क्रियांए होगी। गुरूवार को मुनि प्रणाम सागर महाराज के प्रवचन के पश्चात 1 बजे पूजाराधना होगी। प्रतिदिन 9 बजे प्रवचन होंगे तथा 7 व 8 अप्रेल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक पूजाराधनाएं चलेगी। महाभिषेक महोत्सव का समापन 9 अप्रेल को होगा।
सह संयोजक राजेश देवड़ा ने बताया कि 7 अप्रेल को सायं 8 बजे इन्दौर के भजन गायक मयूर एण्ड पार्टी की भजन संध्या होगी। आयोजन के निवेदक सकल दिगम्बर जैन समाज है।