लगे भारत माता एवं वन्दे मातरम जयश्रीराम के नारे
उदयपुर। बजरंग सेना मेवाड़ की ओर से 9 दिवसीय हनुमान जयन्ती समारोह के तहत पांचवे दिन शनिवार को सेक्टर चार चौराहे पर सिंधी समाज की ओर से भारत माता की तस्वीर का पूजन एवं 501 दीप प्रज्जवलित कर महाआरती की।
भारत माता के पूजन के समय कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, वन्दे मातरम जयश्रीराम, भारत माता की जय के नारे लगाकर पूरे चौराहे को गुंजायमान कर दिया। बजरंग सेना के सुनील कालरा ने बताया कि मुख्य अतिथि प्रतापराय चुग, मुरली राजानी, हरीश राजानी, राजेश खत्री थे। अध्यक्षता समाजसेवी चन्द्र गुप्त सिंह चौहान ने की। विशिष्टा अतिथि प्रकाश रूपचंदानी, गिरिश राजानी थे। बजरंग सेना के संस्थापक कमलेन्द्र सिंह पंवार, डॉ. घनश्याम सिंह भीण्डर, कृष्णकांत कुमावत, कर्णवीर सिंह, जितेन्द्र जैन सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर आज : बजरंग सेना के कर्णवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि 9 दिवसीय कार्यक्रम के तहत रविवार सुबह 9 बजे सल्लाडा गांव में रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा।