उदयपुर। भगवान महावीर के जन्मकल्याणक पर शहर के जैन समाज के विभिन्न संगठनों की महिलाएं अणुव्रत चौक स्थित तेरापंथ में एकत्र हुईं। यहां करीब चार सौ से अधिक महिलाओं ने अपने हाथों में मेहंदी रचाकर भगवान महावीर के प्रति अपनी भक्ति प्रकट की।
कार्यक्रम संयोजक उर्मिला नागौरी एवं सुमन डामर ने बताया कि विजयलक्ष्मी गलुण्डिया के नेतृत्व में सकल जैन समाज की महिलाओं ने ‘आओ मेहंदी रचाएं और भक्ति से भगवान को रिझाएं‘ अपने हाथों में महावीर जयंती के अवसर पर भगवान महावीर के प्रति अपनी भक्ति दर्शाते हुए मेहंदी रचाई। हरी चूनड़ी और हरी साड़ियों में सजी धजी महिलाओं ने अलग ही माहौल बना दिया। इसके बाद शहर के करीब 25 से अधिक जैन महिला संगठनों की कार्यकर्ताओं ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। ढोल की थाप पर घूमर, गरबा/डांडिया की धुनों के साथ भक्ति गीतों पर महिलाएं झूम उठीं। कार्यक्रम के दौरान पूरा माहौल महावीरमय हो उठा। आरंभ में मंगलाचरण सोनल सिंघवी ने किया।