उदयपुर। यह मेवाड़ ही नहीं बल्कि राजस्थान के लिए गर्व की बात है कि पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल के डॉ. अतुलाभ वाजपेयी की बुक को फ्रॉस के पेरिस में स्थित बाइसटेª विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।
दरअसल फ्रॉस के पेरिस में स्थित बाइसटेª विश्वविद्यालय के न्यूरोलॉजिस्ट प्रोफेसर जैक मोरेट ने पेसिफिक सेन्टर ऑफ न्यूरो साइन्स के डायरेक्टर डॉ.अतुलाभ वाजपेयी कि किताब ”हैण्डबुक ऑफ न्यूरो इन्टरवेंषन“ की सराहना की और बाइसटेª विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने के लिए सिफारिश के साथ साथ डॉ.अतुलाभ वाजपेयी को सम्मानित किया। यह सम्मान डॉ.वाजपेयी को स्ट्रोक(लकवा) के मरीजों के उत्तरोत्तर इलाज में नई नई तकनीकों के द्वारा वेहतरीन चिकित्सा एवं शैक्षणिक रिसर्च के लिए दिया गया। यह विष्व की एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी है, जिसने कि पीएमसीएच के साथ भविष्य में होने वालें रिसर्च प्रोजेक्टस् में सहयोग करने को कहा है।
डॉ.वाजपेयी ने बताया कि न्यूरो इन्टरवेंषन पर आधारित यह किताव ”हैण्डबुक ऑफ न्यूरो इन्टरवेंषन“ विषेषकर उन चिकित्सकों के लिए लिखी है जो कि न्यूरो इन्टरवेषन सीखने के प्रथम पडाव में होते है इस किताब में डॉ.वाजपेयी ने न्यूरो इन्टरवेषन की उन सभी बारीकियों को समाहित किया है जो कि किसी न्यूरो चिकित्सक के लिए इन्टरवेषन में महारत हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण है।
इस किताब में डॉ. अतुलाभ वाजपेयी ने स्वयं के द्वारा किए गए न्यूरो इन्टरवेषन के मरीजों में से चुनिंदा केसो को विस्तृत रूप से समझाया है। डॉ.वाजपेयी ने बताया कि इस किताब को लिखने कि जरूरत इसलिए हुई क्योकि उन्हें स्वयं को न्यूरो इन्टरवेषन को समझनें एवं जाननें के लिए कई सारी किताबो का सहारा लेना पडा जिसकें चलते समय कि वबार्दी ज्यादा होती हैं। इसलिए उन्हें लगा कि कोई ऐसी किताब हो जिसमें न्यूरो इन्टरवेषन से सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण जानकारियॉ मिल सके जिससे कि समय की बचत हो सके।