उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा समय-समय पर अकादमिक, सांस्कृतिक, खेल-कूद, आध्यात्मिक आदि सभी क्षेत्रों में किए जाने वाले विविध आयोजन अनुकरणीय है तथा इन सभी आयोजनों का स्तर एवं उच्च स्तरीय गुणवत्ता सराहनीय है। यह बात मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे.पी. शर्मा ने पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कही।
प्रो. शर्मा पेसिफिक प्रीमियर क्रिकेट लीग के पुरस्कार वितरण व पेसिफिक एग्रीकल्चर कॉलेज के वार्षिक कृषि कैलेन्डर के विमोचन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रूटीन गतिविधियों से हट कर विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा इस क्रिकेट लीग के आयोजन से समस्त शिक्षकों व स्टॉफ में आपसी बंधुत्व, तालमेल व खेल भावना के विकास में सहायता मिलती है, जो आज के प्रतिस्पर्धात्मक व तनावग्रसित वातावरण में अत्यन्त आवश्यक है।
पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्रेसीडेन्ट प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विश्वविद्यालय के सभी स्टॉफ एवं विशेषकर क्रिकेट लीग के संयोजकों को सफल आयोजन पर बधाई दी एवं ऐसे आयोजनों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने पेसिफिक कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर द्वारा प्रकाशित कृषि कैलेन्डर को अत्यन्त उपयोगी बताया तथा ऐसे नवाचार युक्त आइडिया के लिए कॉलेज डीन प्रो. एस.आर. मालू तथा उनकी टीम की सराहना की। उल्लेखनीय है कि समारोह के दौरान पेसिफिक एग्रीकल्चर कॉलेज द्वारा प्रकाशित इस विशेष कृषि कैलेन्डर का विमोचन, बड़ी संख्या में कृषकों की उपस्थिति में हुआ।
पेसिफिक विश्वविद्यालय की डीन प्रो. महिमा बिड़ला ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा न सिर्फ अनेक प्रकार के आयोजन छात्र-छात्राओं के समग्र व्यक्तित्व विकास हेतु किए जाते है, परन्तु साथ ही साथ फैकल्टी एवं अन्य स्टॉफ के लिए भी रोचक तथा उपयोगी आयोजन किए जाते हैं। विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार प्रो. हेमन्त कोठारी ने भी अपने विचार रखे।
प्रतियोगिता प्रभारी चन्द्रेश सोनी ने बताया कि विश्वविद्यालय के समस्त शैक्षणिक व अन्य स्टॉफ के लिए ‘पेसिफिक विश्वविद्यालय स्टॉफ प्रीमियर क्रिकेट लीग’ का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत 12 लीग मैच, दो सेमीफाइनल व फाइनल खेले गए। प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया जिनमें विश्वविद्यालय के वरिष्ठ डीन, डायरेक्टर, प्रोफेसर्स के साथ-साथ हर स्तर के कर्मचारी शामिल थे। समारोह में चैम्पियन टीम पेसिफिक हंटर्स, रनर अप पेसिफिक राइजिंग स्टार एवं अन्य सभी टीमों को पुरस्कृत किया गया।
मैन ऑफ द सीरिज : पुरस्कार अजीत सिंह को, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अभिनव शर्मा को एवं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज पुरस्कार अक्षत सिंह को दिया गया। सभी मैचों के ‘मैन ऑफ द मैच’ भी पुरस्कृत किए गए। समारोह में प्रतियोगिता की यादों पर एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई।
फरहान खान रहे आकर्षण का केन्द्र : पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट में चतुर्थ सेमेस्टर में अध्यनरत समारोह में उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ी मो. फरहान खान का विशेष अभिनन्दन किया गया। फरहान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित विज्जी ट्रॉफी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली वेस्ट जोन टीम के उपकप्तान चुने गए।