क्वार्टर फाइनल में खिलाड़ियों ने दिखाया दम, समापन पर आएंगे सांसद सीपी जोशी
उदयपुर। जीतो प्रीमियर लीग 2017 के दूसरे दिन शनिवार को फील्ड क्लब मैदान पर खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीम को जिताने के हरसंभव प्रयास किए। प्रतियोगिता का समापन समारोह रविवार को होगा। मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी होंगे।
जीतो उदयपुर चैप्टर के मुख्य सचिव राजकुमार फत्तावत ने बताया कि शनिवार को हुए क्वार्टर फाइनल मैच में मुनिसुव्रत क्लब ने श्रेयांसनाथ क्लब को, धर्मनाथ क्लब ने शीतलनाथ क्लब को, नेमिनाथ क्लब ने अजितनाथ क्लब को, पार्श्वनाथ क्लब ने नेमिनाथ क्लब (परफेक्ट) को, नाकोड़ा क्लब ने मल्लिनाथ क्लब को, अभिनंदन क्लब ने अरिहंत क्लब को, कुन्थुनाथ क्लब ने महावीर क्लब को, संभवनाथ क्लब ने मुनिसुव्रतनाथ क्लब को, अरहनाथ क्लब ने धर्मनाथ क्लब को तथा अंतिम मैच में बाहुबलि क्लब ने पुष्पदंत क्लब को हराया। अब रविवार सुबह सेमीफाइनल होंगे। इसके बाद दोपहर में फाइनल मैच होगा।
प्रतियोगिता के संयोजक संजय भंडारी ने बताया कि स्पर्धा के मुख्य प्रायोजक शौर्यगढ़ रिसॉर्ट हैं। क्वार्टर फाइनल देखने आज विशिष्टजनों में जीतो उदयपुर चैप्टर के चेयरमैन शांतिलाल मारू, एसआरजी ग्रुप के विनोद फांदोत, जैन जागृति सेंटर के अध्यक्ष राजेश बी. मेहता, दीपक सिंघवी आदि मौजूद थे।
लीग के सहसंयोजक संजय चित्तौड़ा ने बताया कि स्पर्धा में देश भर की 28 टीमें शिरकत कर रही हैं। विजेता टीम को ट्रॉफी एवं 51 हजार रूपए, उपविजेता को ट्रॉफी एवं 31 हजार तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को ट्रॉफी एवं 21 हजार रूप्ए नकद प्रदान किए जाएंगे। प्रत्येक प्रतिभागी खिलाड़ी को मैडल प्रदान किए जाएंगे। रविवार को सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले होंगे।