एक्शन उदयपुर एप्प के आईओएस वर्जन का शुभारम्भ
उदयपुर। उदयपुर शहर को स्वच्छ सुन्दर विकसित उदयपुर बनाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा जनसहभागिता से चलाए जा रहे एक्शन उदयपुर कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को मदनमोहन मालवीय आयुर्वेद महाविद्यालय, अम्बामाता के सभागार भवन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के बारे में प्रारम्भ में प्रभारी अधिकारी एवं मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे द्वारा पावर पॉइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया गया। सुधीर दवे के अनुसार प्रशासन द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों के सौन्दर्यकरण के लिए जनसहयोग हेतु जनभागीदारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें व्यक्ति एवं संस्थाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लेकर नवीनीकरण के कार्य किए। प्रशासन ने प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि निर्धारित की थी। प्रतियोगिता में कुल 58 व्यक्ति एवं संस्थाओं ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान पर रहे सेंट मेरिज कान्वेन्ट सीनियर सैकण्डरी स्कूल को 21 हजार रुपये विजेताओं को प्रदान किए। प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर रहे भूपेश सेन एण्ड ग्रुप तथा सेन्ट्रल एकेडेमी स्कूल प्रत्येक को 11 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान पर रहे तीन संस्थानों राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय, रामपुरा, सेन्ट एन्थोनी सीनियर सैकण्डरी स्कूल सेक्टर 4 एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड प्रत्येक को 5100- रुपये की चेक राशि अतिथियों द्वारा आयोजन स्थल पर प्रदान की गई।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लगभग एक हजार प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेन्ट एन्थोनी सीनियर सैकण्डरी स्कूल हिरण मगरी एवं गोवर्धन विलास शाखा तथा दी स्कोलर एरिना सीनियर सैकण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर नृत्य नाटिका तथा राष्ट्रभक्ति के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि एक्शन उदयपुर एप्प पर पुलिस से संबंधित शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने एक्शन उदयपुर कार्यक्रम के तहत किए गए जनसहभागिता से सार्वजनिक स्थलों के सौन्दर्यीकरण के लिए प्रतिभागियों का आभार जताया।