अक्षय तृतीया पारणा महोत्सव एवं स्वागत भवन का उद्घाटन
उदयपुर। गोगुंदा के समीप सेमटाल के पुष्कर नगर में श्री गुरू पुष्कर तीर्थ पावनधान में अक्षय तृतीया पर 29 अप्रेल को अक्षय तृतीया पारणा महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर स्वागत भवन का उद्घाटन भी होगा।
पावनधाम के अध्यक्ष सूरत प्रवासी ललित ओरड़िया ने बताया कि समारोह में उपप्रवर्तक जिनेन्द्र मुनि एवं उपाध्याय रमेश मुनि के साथ साध्वी श्र चारित्रप्रभा, साध्वी दिव्यप्रभा, साध्वी विनयवती, साध्वी विनयप्रभा, साध्वी रूचिकाश्रीजी, साध्वी शीलकुंवर, मंगलज्योति एवं साध्वी हेमवती व हर्षप्रभा जी का सान्निध्य प्राप्त होगा। ध्वजारोहण ढोल वाले रामचंद्र सुुपुत्र तिलक, रूपेश मादरेचा करेंगे। अध्यक्षता कमोल वाले बाबूलाल दोशी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद अर्जुन मीणा, गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, विधायक प्रताप गमेती, उदयपुर महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला, मजावड़ी सरपंच कपिल पालीवाल, प्रधान पुष्कर आदि शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि पारणा महोत्सव की सफलता के लिए राजेन्द्र मुनि, सुरेन्द्र मुनि, दिनेश मुनि, दीपेन्द्र मुनि एवं पुष्पेन्द्र मुनि, उपप्रवर्तक नरेश मुनि का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है।
ओरड़िया ने बताया कि सुबह 8.30 बजे गुरू पुष्कर स्वागत भवन का उद्घाटन के साथ सभी लाभार्थी परिवारों द्वारा पट्ट अनावरण होगा। उसके बाद मंगलाचरण, ध्वजारोहण एवं आशीर्वचन, स्वागत भवन के लाभार्थी परिवारों का बहुमान, तपस्वियों का संघ द्वारा बहुमान, अतिथियों एवं लाभार्थी परिवारों का बहुमान होगा। देवेन्द्र आचार्य की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद श्रमण संघ की स्थापना दिवस का महिमा गान होगा। अंत में प्रवचन एवं मंगलाचरण होंगे।