सर्ववर्गीय संगिनी महिला कलाल मण्डल एवं सकल जैन समाज के होंगे विवाह
उदयपुर। सर्ववर्गीय संगिनी महिला कलाल समाज उदयपुर द्वारा द्वितीय सामूहिक विवाह अक्षय तृतीया पर 29 अप्रेल शनिवार को भण्डारी दर्शक मण्डप में आयोजित किया जाएगा। इस बार कलाल समाज के 9 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेगें। आयोजन में करीब 3000 से अधिक समाजजन भाग लेंगे।
समाज की अध्यक्ष भावना सुहालका ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस सामूहिक विवाह की विशेषता यह है कि इस बार भी पूर्ण रूप से यह आयोजन विशुद्ध रूप से महिलाओं द्वारा ही किया जा रहा है जिसमें कलाल समाज के सभी धड़े एक साथ शामिल होंगे। जो समाज की एकता को प्रदर्शित करता है। इस बार इस सामूहिक विवाह में उदयपुर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों कोटड़ा, सलूम्बर, ओगणा, थूर आदि क्षेत्रों से भी भी जोड़े शामिल हुए है, जो इन क्षेत्रों में सामूहिक विवाह के प्रति जागरूकता को दर्शाता है।
समाज की संरक्षिका डॉ. सुनीता सुहालका एवं चन्द्रकला चौधरी ने बताया कि समाज द्वारा वर वधू को वैवाहिक सामग्री में पलंग, चांदी की पायल एवं बिछिया, लहंगा-चुन्नी, बिस्तर सेट, बर्तन सेट, टेबल पंखा सहित किचन का पूर्ण सामान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 29 को प्रातः सवा नौ बजे भारतीय लोक कला मण्डल से सभी 9 जोड़ों की एक साथ सामूहिक बारात निकलेगी जो विभिन्न स्थानों से होती 11 बजे भण्डारी दर्शक मण्डप पंहुचेगी जहंा सभी दुल्हों द्वारा एक साथ तोरण की रस्म पूर्ण की जाएगी।
मंजू पूर्बिया ने बताया कि तोरण पश्चात साढ़े ग्यारह बजे वरमाला का कार्यक्रम आयोजित होगा। साढ़े बजे पाणिग्रहण संस्कार की विधि सम्पन्न की जाएगी। इसके साथ ही भामाशाह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शाम को करीब सवा 4 बजे सभी जोड़ों की विदाई रस्म आयोजित होगी।
लीना जायसवाल ने बताया कि सामूहिक विवाह के मुख्य अतिथि कलाल महासभा एवं सुहालका समाज के अध्यक्ष बाबूलाल सुहालका, अखिल भरतीय जायसवाल महासभा से गायत्री एवं कैलाश चौधरी तथा डॉ. मीनाक्षी एवं राकेश सुहालका होंगे। समारोह में गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जायसवाल, डॉ. गिरिजा व्यास, सांसद अर्जुन मीणा, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, पूर्व महापौर रजनी डांगी, नविप्र अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली सहित अनेक समाज के राजनेता एवं समाज के राष्टीय स्तर के पदाधिकारी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। आयोजन के सफल संचालन के लिए 10 समितियों का गठन किया गया है।
आयोजन में पुरूष वर्ग का पूर्ण रूप से सहयोग रहा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष रेणु चौधरी, मीडिया प्रभारी तरूणा पूर्बिया, गायत्री चौधरी, कल्पना पूर्बिया, प्रमिला टांक, रचना सुहालका, नम्रता चौधरी मौजूद थी।
सकल जैन समाज : प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी श्री महावीर युवा मंच संस्थान की ओर से 29 अप्रेल को अक्षय तृतीया पर सामूहिक विवाह आयोजन होंगे। सामूहिक विवाह आयोजन भूपालपुरा ग्राउण्ड पर होगा। संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह समिति के साझे में होने वाले अठारहवें आयोजन के लिए सात जोड़ों का पंजीयन किया जा चुका है। भूपालपुरा ग्राउण्ड में कार्यक्रम होगा। समिति के मुख्य संरक्षक कांतिलाल जैन एवं स्वागताध्यक्ष मनोहरलाल लोढ़ा सिन्दू, पूना वाले होंगे।
आयोजन के संयोजक श्याम नागौरी ने बताया कि शनिवार सुबह 10 बजे नगर निगम प्रांगण टाउनहॉल से सामूहिक बारात रवाना होगी जो मुख्य मार्गों से होते हुए भूपालपुरा ग्राउंड पहुंचेगी। भूपालपुरा ग्राउंड पर 11.15 बजे बारात का सामूहिक स्वागत होगा तथा वहीं सामूहिक तोरण की रस्म अदा की जाएगी। दोपहर 1.15 बजे पाणिग्रहण संस्कार होगा। गर्मी से बचाव के लिए कूलर, पंखे, टेंट आदि की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। संस्थान अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चोरडिया ने बताया कि वर-वधुओं एवं उनके परिजनों की आवास व्यवस्था रामचंद्र चम्पालाल धर्मशाला में की गई है। महामंत्री अशोक कोठारी सहित अन्य पदाधिकारी व्यवस्थाओं की देखरेख कर रहे हैं।