एश्वर्या कॉलेज का 21 वां स्थापना दिवस 11 को
उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन संस्थान अपना 21वां स्थापना दिवस सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम “आगाज-2017” के रूप में 11 मई को चित्रकूट नगर, आरटीओ के पास स्थित संस्थान के नये परिसर में धूमधाम से मनाने जा रहा है।
मुख्य अतिथि हैलो किड्स की निदेशिका डॉ. ममता धूपिया एवं गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी विभाग के विभागध्यक्ष डॉ. संजय गांधी होगें। प्रबन्ध निदेशिका डॉ. सीमा सिंह ने यहां अशोका पैलेस में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि मेधावी छात्र पुरस्कार सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा जिसमें 20 विद्यालयों के लगभग 240 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस उत्सव में सेलिब्रेशन के लिए गायक, कलाकार एवं मॉडल मौमिता चौधरी आ रही है जो संगीतमय शाम में सभी के लिए अपनी आवाज का जादू बिखेरंेगी। कोलकत्ता की मौमिता चौधरी ने अपने कैरियर की शुरूआत टी.वी. रियालिटी शो से की है और आज वह एक सफल कलाकार है जो पूरे विश्व में अपनी प्रस्तुतियां दे चुकी है। सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम “आगाज-2017” के लिए सह-आयोजक एनआईसीसी, अशोका पैलेस, रॉक-आन ग्रुप, विनायक साउण्ड, कमल स्टूडियो, रॉयल केमिस्ट है।
ग्रुप निदेशक डॉ. ए. एन. माथुर ने बताया कि संस्थान राजस्थान सरकार, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद्, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय और अन्य सरकारी निकायों से मान्यता प्राप्त है। ऐश्वर्या महाविद्यालय मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय से स्थाई सम्बद्धता प्राप्त है। इसके साथ ही यू.जी.सी. ने एक्ट 2एफ और 12बी के तहत भी महाविद्यालय को मान्यता प्रदान की है। वर्ष 2015 राष्ट्रीय आंकलन और प्रत्यायन परिषद् (नेक) द्वारा महाविद्यालय का अवलोकन कर “बी” ग्रेड प्रदान की है। संस्थान द्वारा कला, विज्ञान, कम्प्यूटर विज्ञान, कॉमर्स और मैनेजमेंट संकाय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर शिक्षा का अध्ययन कराया जाता है।
इस अवसर पर सह-आयोजक अशोका पैलेस के निदेशक मुकेश माधवानी ने संस्थान को शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि ऐश्वर्या कॉलेज का युवाओं को शैक्षणिक मार्गदर्शन देने का प्रयास सराहनीय है एवं वह संस्थान के साथ यथासंभव जुड़े रहना चाहेंगे। सभी इच्छुक दर्शक सेलिब्रिटी नाईट के पास हेतु ऐश्वर्या महाविद्यालय में से प्राप्त कर सकते हैं।