ग्रीष्मकालीन निखार एवं अभिरूचि शिविर में मनाया मदर्स डे
उदयपुर। श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ की ओर से शहर की जैन महिलाओं के लिए चल रहे ग्रीष्मकालीन निखार शिविर के तीसरे दिन मदर्स डे पर महिलाओं ने बैलून उड़ाकर अपनी मां की लम्बी उम्र की कामना की।
महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने बताया कि नित्य कार्यों से हटकर आज मदर्स डे का सेलिब्रेशन धूमधाम से किया गया। महिलाओं ने अलग अलग तरह से मां पर कविताएं व मुक्तक सुनाए। इसके बाद बैलून उड़ाकर अपनी मां की लम्बी उम्र की कामना की। इसके अलावा परफेक्ट कुकिंग क्लास के तहत मदर्स डे पर केक बनाकर खिलाया गया। महिलाओं को पनीर के आइटम बनाना विशेष रूप् से सिखाया गया। शिविर का मुख्य आकर्षण जुम्बा एरोबिक्स है जिसका प्रशिक्षण डॉ. व्योम बोलिया एवं रणजीत सोलंकी की टीम दे रही है। नृत्य का प्रशिक्षण अमित मैट्रिक्स एवं रॉन दे रहे हैं।
मंगलाचरण सुमन डामर, बेला मुर्डिया, अनिता सिंघी, सोनल सिंघवी एवं सरोज जैन ने किया। धन्यवाद प्रमिला दलाल ने दिया। शिविर संयोजिका नलिना लोढ़ा, सुमन डामर, जयश्री दक एवं अमिता डांगी हैं। शिविर में सवा दौ सो से अधिक महिलाएं हिस्सा ले रही हैं।