21 गोल्ड सहित 62 मेडल लेकर राजस्थान रहा उपविजेता
उदयपुर। खंडाला महाराष्ट्रल में 9 से 11 मई तक आयोजित 8 वीं कूडो राष्टीय चेम्यिनशीप में में राजस्थान ने 21 गोल्ड, 17 सिल्वर एवं 23 कांस्य सहित 62 पदकों पर कब्जा जमाकर प्रतियोगिता में उप विजेता रहा।
कूडो राजस्थान के चेयरमेन एवं मुख्य प्रशिक्षक रेन्शी राजकुमार मेनारिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश के 22 राज्यों के 800 से अधिक लड़के व लड़कियो ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में उदयपुर मुख्यालय से गई टीम ने सर्वाधिक 9 गोल्ड, 4 सिल्वर एवं 5 ब्रोन्ज मेडल के साथ कुल 18 मेडल जीत कर राजस्थान में अपना वर्चस्व बनाए रखा। इसके अलावा बीकानेर ने 14, अलवर ने 13, जोधपुर 8, धोलपुर व बाड़मेर 3-3 तथा राजसमन्द ने 1 मेडल जीता।
मेनारिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सबसे खास बात उदयपुर टीम द्वारा जीते गये 9 गोल्ड में से 6 गोल्ड मेडल बेटियों के नाम रहे जिसमें राजनन्दिनी मेनारिया एवं रीतिका शर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि एवं कूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमेन व बॉलीवुड स्टार शिहान अक्षय कुमार ने महिलाओं को आगे आ कर अपनी सुरक्षा की कमान स्वयं संभालाने का आव्हान किया।उन्होेंने कहा कि घर मंे एक मार्शल आर्टिस्ट व शोल्जर होना चाहिये क्योंकि मार्शल आर्ट के संस्कार बच्चों को अच्छा इंसान बनाने में मदद करते है। उन्होंने बताया कि कूडो फेडरेशन और मैं स्वयं इस ख्ेाल को आलम्पिक में शामिल कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है और शीघ्र ही ऐसा होने की उम्मीद है।
इन्होंने जीते गोल्ड मेडल : उदयपुर की टीम से गये जगपालसिह राठौड़, मनीष पंवार, मनय जोशी, रितिका शर्मा,प्रतिभा राठौड़,राजनन्दिनी मेनारिया, लक्षिता पंवार,मोक्षिता पंवार, एवं भावना साहू ने गोल्ड मेडल जीते।
सिल्वर मेडल विजता : भरत कुमार नागदा,आर्यनसिंह राजावत,रौनक सुराणा, एवं खूशबू डांगी ने सिल्वर मेडल जीते।
ब्रोन्ज मेडल : सत्यनारायण मेनारिया,संजय मेहता,भपेन्द्र बन्धु,परमवीरसिंहएंव गर्विता अग्रवाल ने ब्रोन्ज मेडल जीते।
मेनारिया ने बताया कि इसी वर्ष नवम्बर माह में जापान में आयोजित होने वाली सीनियर कूडो वर्ल्ड चेम्पियनशीप हेतु भारत से जाने वाली टीम का वचयन भी कर लिया गया है। जिसकी घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी। टीम के उदयपुर पंहुचने पर भव्य स्वागत किया गया तथा कोच विपाश मेनारिया को फूलों से लाद दिया गया।