बच्चों को मिले विभिन्न टाइटल
उदयपुर। विश्वविद्यालय मार्ग स्थित फैशन एवं इंटीरियर डिजाइनिंग के लिए प्रसिद्ध आईएनआईएफडी की ओर से किड्स फैशन शो भैरवगढ़ रिसॉर्ट में हुआ। बच्चों के साथ मदर्स डे के उपलक्ष्य में बच्चों की माताओं ने भी रैम्प पर कैटवॉक किया। बच्चों को विभिन्न टाइटल प्रदान किए गए।
इंस्टीट्यूट के निदेशक अरूण माण्डोत ने बताया कि उदयपुर में पहली बार इतने बड़े स्तर पर फैशन शो का आयोजन किया गया जिसमें 4 से 12 वर्ष तक के बच्चों ने शिरकत की। बच्चों ने इतनी खूबसूरती से रैम्प पर कैटवॉक किया कि दर्शक देखते रह गए। बच्चों को दिए गए टाइटल में बराक को मि. कैटवॉक, युक्ति को फेस ऑफ द इवनिंग, कृति को मिस बबली, मोईशा को मिस ब्यूटीफुल स्माइल, राजवीर को मि. हैण्डसम, शिरीन को मिस ब्यूटीफुल आइज़, रिदम को मिस कैटवॉक, कुकू को मिस फोटोजेनिक, निकेत को मि. विक्सियस एवं हेरेन को मि. क्यूट का टाइटल प्रदान किया गया।
आयोजक सीए प्राची मेहता ने बताया कि इसमें सभी 49 प्रतिभागियों ने इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए परिधानों में कैटवॉक किया। कुल 6 राउण्ड एथनिक, फेेयरीटेल अपनी स्टाइल तथा वेडिंग थीम पर आधारित परिधानों में रैम्प पर उतरे। इंस्टीट्यूट की फैशन डिजाइनिंग की फेकल्टी उर्वशी माहेश्वरी ने बताया कि जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की जिनमें कॉमेडी एवं मिमिक्री के लिए प्रसिद्ध विकल्प मेहता शामिल थे। संयोजक सौम्या लूथरा ने बताया कि कार्यक्रम में अग्नि बैंड की प्रस्तुति काफी आकर्षक रही। फैशन शो की कोरियोग्राफर लेनी भट्ट डांस एकेडमी की निदेशक लेनी भट्ट थी।