उदयपुर में बनने फिल्म को मिले ऑस्कर अवार्ड
उदयपुर। उदयपुर में करीब 40 वर्षों से हो रही फिल्मों की शूटिंग ने जहां अब तक उदयपुर के नाम को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पंहुचाया है लेकिन अब 20 मई को लॉन्च होने वाली उदयपुर की प्रथम एम स्क्वायर प्रोडक्शन हाउस एवं इवेन्ट कम्पनी का यह प्रयास रहेगा कि इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले उदयपुर में बनने वाली फिल्म को ऑस्कर अवार्ड मिले।
कम्पनी के प्रोपायटर मुकेश माधवानी ने आज यहां अशोका पैलेस में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि उदयपुर में इस कम्पनी को खोलने का यही मकसद है लेकसिटी की सुन्दरता को विश्व स्तर पर इस प्रोडक्शन हाउस के जरिये हॉलीवुड फिल्मों में दिखाने हेतु हॉलीवुड के निर्देशकों एवं कलाकारों को यहां लाकर शहर से परिचय कराना होगा। इससे लेकसिटी को वैश्विक स्तर पर एक नई पहिचान मिलेगी।
माधवानी ने बताया कि इस कम्पनी का लक्ष्य रहेगा कि हॉलीवुड के निर्देशक व कलाकरों की शादी को यंहा लाकर प्रोत्साहित करने का कार्य किया जाएगा ताकि हॉलीवड मे शहर की ख्याति को एम मुकाम मिल सकें। लेकसिटी के टलेन्टेड यूथ को को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए यह हाउस मुस्तैदी से विभिन्न क्षेत्रों में अपना कार्य करेगा। मनोरंजन क्षेत्र में आगे आ रहे युवाओं को यू ट्यूब पर उनको नई पहिचान दिलाने का कार्य भी इस कम्पनी द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उदयपुर में वेडिंग का सालाना टर्न ऑवर लगभग 1 हजार करोड़ रूपये का है। शहर को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर वेडिंग डेस्टीनेशन के रूप में पहिचान दिलाने का कार्य इस कम्पनी द्वारा किया जाएगा, ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सकें और इसकी ख्याति वैश्विक स्तर पर पंहुचे। इस इवेन्ट कम्पनी में कार्यरत दक्ष लोग मुंबई से होंगे जो पूरी तरह व्यावसायिक होंगे।
माधवानी ने बताया कि शहर में अपनी वेडिंग एवं बर्थ डे मनाने बाहर से आने वाले लोगों को शहर के ऐसे अनछुए स्थानों से वाकिफ कराया जाएगा जिनके बारें में आज तक स्थानीय लोगों को भी पता नहंी है। इसके अलावा डॅाक्यूमेन्ट्री व गानों को प्रमोट करने के लिये कम्पनी कार्य करेगी। वेडिंग के सेटअप सेलिब्रिटी मेनेजमेन्ट, डेकोर के लिये मुंबई की टीम उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि फिल्मसिटी बनाने के लिए गठित की गई फिल्मसिटी संघर्ष समिति को भी यह कम्पनी पूरी तरह सहयोग करते हुए शहर में फिल्मसिटी लाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।