उदयपुर। श्री मेवाड़ जैन ष्वेताम्बर तेरापंथी कॉन्फ्रेन्स के तत्वाधान में 21 मई रविवार को प्रातः 9 बजे हिरणमगरी से. 4 स्थित तुलसी निकेतन समिति षासनश्री मुनि सुखलाल स्वामी एवं मुनि मोहजीत कुमार के सानिध्य में सम्भाग स्तरीय शिक्षण संस्थाओं का प्रतिनिधि सम्मेलन होगा।
समिति के गणेश डागलिया ने बताया कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि उदयपुर के सांसद अर्जुन मीणा होंगे। श्री मेवाड़ जैन श्वेसताम्बर तेरापंथी कॉन्फ्रेन्स के अध्यक्ष डॉ. बसन्तीलाल बाबेल ने बताया कि सम्मेलन मे तुलसी अमष्त निकेतन कानोड़, तुलसी साधना सेवा समिति भीलवाड़ा, अणुव्रत ग्राम भारती संस्थान विनयपुरम्, अमृत भारती पब्लिक माध्यमिक विद्यालय आसिंद, आचार्य महाप्रज्ञ इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेण्ट आसिन्द, आचार्य तुलसी अमष्त महाविद्यालय गंगापुर, बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय देवगढ़, तुलसी अमृत विद्यापीठ आमेट, भगवान महावीर बाल मंदिर टाटगढ़ जिला अजमेर, डूंगरवाल एज्यूकेषन सेन्टर संस्थान कुंवाथल जिला राजसमंद, मोहन ज्ञान मंदिर गोगुन्दा, महावीर सिनीयर सेकण्डरी स्कूल उदयपुर एवं एल.बी.एस. सीनीयर सेकण्डरी स्कूल, चित्तौडगढ की षिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे। डॉ. यशवन्त कोठारी ने बताया कि इस वृहद सम्मेलन में शिक्षा, संस्कार, संस्कष्ति एवं विकास क्रम के निमित विचार मंथन किया जाएगा।