उदयपुर। गत दिनों उदयपुर के खेलगांव में लगे सेना भर्ती केम्प के बाद अभ्यर्थियों ने कचरा, कूड़ा करकट यत्र-तत्र फेंक दिया। सुविधाओं के लिए अस्थायी मूत्रालय एवं शौचालय बनाये गये थे। केम्प समाप्ति के बाद भी इनको वहाँ से हटाने की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की थी परन्तु केम्प समाप्त हुए 15 दिन से ज्यादा हो गये फिर भी वहाँ से गंदगी व इन अस्थायी शौचालयों को नहीं हटाया गया है जिससे वहाँ दुर्गंध फैल रही है।
स्थानीय निवासी रवि जांगिड़ ने बताया कि एक तरफ तो भारत सरकार स्वच्छ भारत मिशन एवं खुले मे शौच मुक्त भारत की बात करती हैं एवं दूसरी तरफ एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी यहाँ के स्थानीय प्रशासन ने सुध नहीं ली है। स्थानीय लोगों के प्रशासन से सम्पर्क साधने पर अधिकारी टालमटोल करते नजर आये व इसकी जिम्मेदारी एक दूसरे पर डालने लगे। इस गंदगी व कुड़ा करकट से खेलगांव की छवि धूमिल होती जा रही है।