उदयपुर। लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी अपने कार्यक्रम बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी का घर बसाओ और सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम के तहत अध्ययनरत गरीब छात्र-छात्राओं को पाठ्यपुस्तकें एंव उनकी फीस प्रदान की गई।
सोसायटी सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने सेासायटी से वादा किया कि वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर अच्छे नागरिक बनेंगे। डॉ. अगवानी ने बताया कि सरकारी स्कूल में जो लड़किया अध्यनरत है वो 20 जुलाई से पहले सोसायटी कार्यालय आ कर आवश्यकतानुसार कापियां और ड्रेस प्रापत कर सकती है। यह सहायता उन छात्राओं को दी जाएगी जिनके पिता का स्वधर्गवास हो चुका है और उनकी माता खर्चा उठाने में असमर्थ है।
उन्होंने बताया कि 10 दिसम्बर 2017 को सर्व धर्म सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन होने जा रहा है जिसके रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है और सोसायटी द्वारा इस सम्मेलन में दी जा रही लाभान्वित योजनाअरें का लाभ उठाना चाहिये। शीघ्र ही सेासायटी द्वारा रोजगारपरक नए सेंटर खोले जाएंगे जिसमें सिलाई, मेहंदी, कोचिंग और कम्प्यूटर इत्यादि की कक्षायें शुरू की जाएंगी।